Bihar weather News: कोहरे व शीतलहर की वजह से बिहार में रबी फसल पर संकट, किसानों पर संकट…

Bihar weather News 13 दिनों से लगातार घना कोहरा व शीतलहरी की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित रबी फसल हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2023 11:21 PM

Bihar weather News. कुहासे व सर्द हवा से जनजीवन को राहत नहीं मिल रही है. लगातार ऐसी स्थिति से इतनी नमी बन गयी है कि धूप खिलने के बाद भी उसका एहसास नहीं हो रहा है. लोगों को कड़ाके की सर्दी महसूस होती रह रही है. लोगों के हाथ-पांव ठिठुर रहे हैं. बुधवार को न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री व अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह की आर्द्रता 96 प्रतिशत व शाम की आर्द्रता 63 प्रतिशत रही. न्यूनतम सामान्य से तीन व अधिकतम सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे रहा.

मंगलवार को न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री व अधिकतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस रहा था. 13 दिनों से लगातार घना कोहरा व शीतलहरी की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित रबी फसल हो रहा है. आलू, सहजन(मुन्गा), सरसो, राई, तीसी आदि की फसलों जिनमें फूल निकल आये हैं, उन पर फंफुदी(लाही) लगने से फली निकलने में दिक्कत आ सकती है. आलू की फसल में झुलसा(पाला) लगने की संभावना बढ़ गयी है.

दूसरी तरफ कुहासे की वजह से ट्रेन व वायुयान विलंब से चल रहे हैं. इससे यात्री हर रोज हलकान हो रहे हैं. शाम लुढ़कने व रात होने पर तापमान और लुढ़क जाता है, इससे सर्दी और अधिक महसूस की जाती है. रात में कुहासे की वजह से विजिबलिटी कम रही है. इससे सड़क पर दुर्घटना की संभावना बढ़ जा रही है.

Next Article

Exit mobile version