Bihar Weather: दरभंगा और दिल्ली के बीच कोहरे के कारण नहीं उड़ी फ्लाइटें, यात्रियों को करना पड़ा पटना का रुख
Bihar Weather news: कोहरे के कारण दरभंगा एयरपोर्ट से रविवार को दिल्ली रूट पर विमानों की आवाजाही ठप रही. इस कारण यात्रियों को पटना का रुख करना पड़ा.
दरभंगा एयरपोर्ट से रविवार को दिल्ली रूट पर विमानों की आवाजाही ठप रही. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई. सबसे व्यस्त इस रूट पर विमानों के परिचालन ठप रहने के कारण यात्रियों को पटना का रुख करना पड़ा. खासकर आपात स्थिति में दिल्ली जाने वाले यात्रियों को फिर से यात्रा प्लान करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. यात्रियों ने बताया कि एयरलाइंस द्वारा सही समय पर विमान के कैंसिल करने की जानकारी नहीं दी गयी.
इस कारण टिकट के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. इधर अन्य रूट पर विमानों का आवागमन लेट से हुआ. जानकारी के अनुसार दोपहर 12 बजे बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट करीब दो घंटा लेट से दोपहर 1.55 बजे यहां से रवाना हुई. कोलकाता जाने वाली विमान दोपहर 12.40 बजे के बजाय दोपहर बाद 03.02 बजे उड़ान भरा. हैदराबाद व मुंबई रूट पर विमानों का परिचालन समय से हुआ.
बता दें कि रविवार को आठ विमानों में 1151 पैसेंजरों ने यात्रा की. मालूम हो दरभंगा से छह जोड़ी विमानों का शेड्यूल जारी किया गया है. इसमें दिल्ली के लिये दो व कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु व मुंबई की रूट शामिल है.