Bihar Weather News : सुबह के समय कोहरे से विजिबिलिटी रहेगी कम, चलेगी पछुआ हवा, बढ़ेगी ठंड

आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक अगले बुधवार-गुरुवार को सुबह के समय चार से छह किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ चलने के आसार हैं. इसकी वजह से सामान्य से कुछ अधिक ठंड महसूस की जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2022 4:16 AM

मध्य बिहार सहित समूचे दक्षिण बिहार में खासतौर पर अगले दो दिन सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाये जाने का पूर्वानुमान है. उत्तरी बिहार के तराई क्षेत्र में भी घने कोहरे के आसार हैं. फिलहाल सुबह के समय कोहरे की वजह से दृश्यता में कमी आने की संभावना है. इसकी वजह से हवाई यातायात पर असर पड़ने की पूरी संभावना है. दरअसल, मंगलवार को सुबह अचानक कोहरे की वजह से पटना, गया और पूर्णिया एयरपोर्ट की दृश्यता में कुछ कमी देखी गयी. इसकी वजह से आंशिक तौर पर विमानों की आवाजाही प्रभावित हुई.

चलेगी पछुआ हवा

आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक अगले बुधवार-गुरुवार को सुबह के समय चार से छह किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ चलने के आसार हैं. इसकी वजह से सामान्य से कुछ अधिक ठंड महसूस की जायेगी. कोहरा और दिन में इस तरह की ठंड की स्थिति दो दिन और रहने के आसार बने हुए हैं. रात के तापमान में खास उतार चढ़ाव का पूर्वानुमान है. मौसम विज्ञानी आशीष कुमार ने बताया कि शीत लहर चलने की अभी संभावना नहीं है.

विजिबिलिटी रहेगी कम

आइएमडी की तरफ से जारी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक पटना और गया एयरपोर्ट पर मंगलवार की दृश्यता 500 मीटर तक रही. हालांकि पूर्णिया में 50 मीटर तक दृश्यता सिमट गयी थी. हालांकि उत्तरी भारत के एयरपोर्ट की तुलना में बिहार के सभी एयरपोर्ट की दृश्यता अभी बेहतर बनी हुई है. आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बिहार में दक्षिण-पश्चिम में न्यूनतम पारा जहां एक से दो डिग्री नीचे है. वहीं पटना और उसके आसपास का न्यूनतम पारा सामान्य से कुछ अधिक ही दर्ज किया गया है.

गया रहा सबसे ठंडा 

गया में प्रदेश का सबसे अधिक न्यूनतम तापमान सबसे कम 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से दो डिग्री कम रहा. जहां तक उच्चतम तापमान का सवाल है, पटना में सामान्य 24.2, भागलपुर में सामान्य से एक डिग्री कम 23.5 और पूर्णिया में सामान्य से एक डिग्री कम 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. पूर्णिया में न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 13.5 डिग्री रहा.

Next Article

Exit mobile version