बिहार में अप्रैल महीने में गर्मी का प्रकोप, IMD ने अलर्ट जारी किया, 40 डिग्री तक पहुंचेगा पारा
Bihar Weather News: बिहार में अप्रैल में ही लोगों को गर्मी डराने लगी है. राजधानी पटना समेत प्रदेश भर में गर्मी से आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है. सतही हवा की रफ्तार जारी है. फिलहाल दिन भर पछुआ हवा की गति 10 से 15 किलो मीटर प्रतिघंटा बताई जा रही है.
Bihar Weather News: बिहार में अप्रैल में ही लोगों को गर्मी डराने लगी है. राजधानी पटना समेत प्रदेश भर में गर्मी से आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है. सतही हवा की रफ्तार जारी है. फिलहाल दिन भर पछुआ हवा की गति 10 से 15 किलो मीटर प्रतिघंटा बताई जा रही है. हवा की वजह से दोपहर में लू जैसे हालात बन गए है. हालांकि, शाम ढलने के बाद मौसम में बदलाव हो जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार पछुआ का प्रवाह सतह से 5.8 किमी ऊपर पर बनी हुई है. राज्य के दक्षिण पश्चिम भाग में कुछ जिलों में मौसम में बदलाव दिखाई पड़ रहे है.
रविवार को गर्मी ने बढ़ाई परेशानी
मौसम विभाग के अनुसार अभी दो दिनों के दौरान 10 से 15 किमी प्रतिघंटा पछुआ का प्रवाह सतह पर रहेगा. शनिवार को पटना समेत प्रदेश के 19 जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई थी. वहीं रविवार को भी लोगों का गर्मी से हाल बेहाल रहा. पटना का अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री दर्ज किया गया है. बिहार के कई जिलों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. गया जिले में 1.7 डिग्री, औरंगाबाद में 0.4 डिग्री, वैशाली में 0.2 डिग्री, बांका में 0.4 डिग्री, पूर्णिया में 0.3 डिग्री, कटिहार में 0.6 डिग्री तो मोतिहारी में एक डिग्री सेल्सियस का इजाफा हुआ है.
Also Read: बिहार से चलने वाली 69 ट्रेनें 10 अप्रैल तक के लिए रद्द, सफर से पहले देखें पूरी लिस्ट
गर्मी में अभी और होगा इजाफा
गौरतलब है कि अन्य शहरों में दशमलव अंको में वृद्धि दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि राज्य के शहरों में गर्मी में अभी और इजाफा होगा. साथ ही कई शहरों में लू की संभावना जताई जा रही है. लोगों को दोपहर के समय में घर से निकलने से पहले सावधानी बरतने की भी सलाह दी जा रही है. मौसम विभाग ने 15 अप्रैल तक तापमान 40 डिग्री पहुंचने की संभावना जताई है. जानकारी के अनुसार कुछ दिनों में तापमान में सामान्य से अधिक का इजाफा हुआ है.