Weather News: आइएमडी का पूर्वानुमान, बिहार में सितंबर के पहले पखवाड़े में कम बारिश और अधिक गर्मी पड़ेगी

Weather News अगस्त में अरवल, औरंगाबाद, बेगूसराय, भभुआ,भोजपुर, गया, गोपालगंज, जमुई, लखीसराय, नवादा, पटना, रोहतास, सहरसा, सारण, शेखपुरा, सीतामढ़ी और पश्चिमी चंपारण जिले में बारिश सामान्य से 35 से 51% तक कम हुई है.

By RajeshKumar Ojha | September 1, 2023 6:59 AM

बिहार सितंबर में कठिन मौसमी दंशा से गुजरेगा. सावन में कमोबेश अच्छी तरह सक्रिय रहा मॉनसून भादों में कमजोर रह सकता है. दरअसल, आइएमडी ने सितंबर के पहले पखवारे में कम बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है. इस समयावधि के दौरान बिहार में दिन और रात (अधिकतम और न्यूनतम ) का तापमान सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं. आइएमडी की आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर के पहले सप्ताह में पूरे बिहार हल्की बारिश की संभावना है. यह सामान्य से कम रहेगी. दूसरे हफ्ते में मॉनसून के कमजोर रहने की वजह से प्रदेश में सामान्य से कम बारिश रहने के आसार हैं.

आइएमडी की दीर्घकालीन पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर के पहले दोनों सप्ताह में उच्चतम तापमान सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं. सितंबर के पहले हफ्ते में प्रदेश के उत्तर-पूर्व, दक्षिण- मध्य और दक्षिण पूर्व में उच्चतम तापमान 34-36 डिग्री सेल्सियस और प्रदेश के शेष हिस्सों में पारा इससे भी अधिक 36-38 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. इसी तरह सितंबर के दूसरे हफ्ते में प्रदेश के उत्तर-पश्चिम के कुछ हिस्सों में पारा 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. शेष हिस्सों में भी अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. कमोबेश प्रदेश का न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं. प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान 26-28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं. सितंबर के दूसरे सप्ताह में उत्तर पूर्व को छोड़ कर शेष हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास रहने की संभावना है.

इन जिलों में सूखे जैसे हालात

अरवल, औरंगाबाद, बेगूसराय, भभुआ,भोजपुर, गया, गोपालगंज, जमुई, लखीसराय, नवादा, पटना, रोहतास, सहरसा, सारण, शेखपुरा, सीतामढ़ी और पश्चिमी चंपारण जिले में बारिश सामान्य से 35 से 51% तक कम हुई है. इन जिलों में कमोबेश सूखे जैसे ही हालत हैं. सितंबर में यह हालात और गहरा सकते हैं. कम बारिश के हालातों से प्रभावित होने वाले जिलों में सबसे अधिक दक्षिण-पश्चिम बिहार के जिले हैं. मध्य बिहार में पटना जिला भी कम बारिश की चपेट में है. धान का कटोरा कहे जाने वाले शाहाबाद क्षेत्र में कम बारिश हुई है.

एक जून से 30 अगस्त तक बिहार में सामान्य से 27 फीसदी कम केवल 569.6 फीसदी बारिश हुई है.

Next Article

Exit mobile version