16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video Bihar Weather live मौसम का बदला मिजाज, गया में आंधी-बारिश शुरू, जानें आपके जिले में कब होगी बारिश

Bihar Weather update बिहार के लोगों को शीघ्र ही गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में एक दो दिनों के अंदर मौसम ठीक हो जाएगा. पिछले कुछ दिनों से बिहार का तापमान लगातार ऊपर जा रहा था. तपती गर्मी (Bihar Weather Forecast) के कारण बिहार के लोग हाल बेहाल हो गए थे. पांच जिलों की हालात सबसे ज्यादा गंभीर थी. राजधानी पटना, गया, शेखपुरा समेत 5 जिले में पारा 43 डिग्री के पार हो गया था. प्रदेश में 21 अप्रैल तक अधिकतम तापमान में उछाल के आसार हैं. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने दावा किया है कि 22 अप्रैल से पारे में गिरावट आ सकती है.

लाइव अपडेट

वेंडिंग मिनरल वाटर की तीन गुनी हुई मांग

गर्मी बढ़ने के साथ ही वेंडिंग मिनरल वाटर की मांग तीन गुना तक बढ़ी है. पिछले 10 दिनों में तेज धूप व गर्मी की वजह से पानी की मांग बढ़ी है. वेंडिंग वाटर की अधिकांश मांग प्रतिष्ठानों, दुकानों, कार्यालयों व खाने-पीने की होटलों में रहती है. इस व्यवसाय से जुड़े अभिमन्यु सिंह ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण मिनरल वाटर की मांग दो से तीन गुनी बढ़ी है. वेंडर सप्लाई के माध्यम से जहां पहले एक दुकान व प्रतिष्ठान को दो जार पानी देते थे, वहां अब चार से पांच जार तक की मांग है.

अर्बन हीट आईलैंड के रूप में विकसित हो रहा पूर्णिया, तापमान में होगा और इजाफा

मिनी दार्जिलिंग कहे जानेवाले पूर्णिया में लगातार चढ़ता तापमान एक बड़े खतरे का संकेत दे रहा है. पर्यावरणविदों ने इसे संज्ञान में लिया है और कहा है कि यही हाल रहा, तो पूर्णिया आनेवाले दिनों में अर्बन हीट आईलैंड के रूप में विकसित हो सकता है. पर्यावरणविदों का अनुमान है कि दिन में 3.4 डिग्री सेल्सियस तापमान की औसतन वृद्धि हो सकती है, जिसका दूरगामी प्रभाव मानव स्वास्थ्य, पशु-पक्षी और खेती किसानी पर हो सकता है. इसके प्रभाव से पूर्णिया में मौसम का मिजाज और गर्म रहेगा

पटना में आज भी चलेगी लू

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक पटना का मौसम शुक्रवार को भी शुष्क रहेगा. दोपहर में लू चलने की संभावना है. अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं शनिवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. प्राप्त सूचना के मुताबिक शनिवार के बाद 24 अप्रैल तक अधिकतम तापमान में रोजाना एक डिग्री सेल्सियस की कमी आयेगी.

Bihar Weather update बिहार में बारिश-आंधी शुरू

बिहार में प्रचंड गर्मी (Heat Wave)से अब राहत मिलने के आसार हैं. गया में झमाझम बारिश (Bihar Me Barish) ने दस्तक दे दी है. अब अन्य जिलों में भी शुक्रवार से बारिश की बूंदें (Rain In Bihar) राहत दे सकती है. गुरुवार को भी सूबे के अधिकतक इलाके तपते रहे. कई जिलों में गर्मी से बिगड़े हालात को देखते हुए स्कूल बंद करने को लेकर भी फैसले लिए गए. लेकिन मौसम विभाग ने शुक्रवार से वेदर में बदलाव और बारिश का पूर्वानुमान जताया है.जो अब सही होता दिख रहा है.

Bihar Weather update पटना नगर निगम द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए कि गई ठंडे पानी की व्यवस्था

Video Bihar Weather Live मौसम का बदला मिजाज, गया में आंधी-बारिश शुरू, जानें आपके जिले में कब होगी बारिश
Video bihar weather live मौसम का बदला मिजाज, गया में आंधी-बारिश शुरू, जानें आपके जिले में कब होगी बारिश 1

पटना में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए पटना नगर निगम द्वारा शहर में प्याऊ की व्यवस्था की गई है. शहर के प्रमुख सड़कों बाजार एवं ऐसे सार्वजनिक स्थलों को चयनित कर वहां शुद्ध एवं ठंडे जल की व्यवस्था की गई है. जहां आम लोगों का आवागमन अधिक होता है. पटना नगर निगम क्षेत्र में कुल 109 जगहों पर प्याऊ लगाया गया है.

पाटलिपुत्रा अंचल – 32

नूतन राजधानी अंचल – 16

बांकीपुर अंचल – 13

कंकड़बाग अंचल – 11

पटना सिटी अंचल - 17

अजीमाबाद अंचल - 20

Bihar Weather update बिहार में गर्मी का कहर, स्कूल में कई छात्राएं बेहोश

बिहार में गर्मी का कहर जारी है. अभी की सबसे बड़ी खबर सहरसा से आ रही है. यहां गर्मी से क्लासरूम में ही कई छात्राएं बेहोश हो गई हैं. इधर भागलपुर में गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों को बंद कर दिया है.

Bihar Weather update  पटना का सामान्य से छह डिग्री अधिक  तापमान

पटना में बुधवार को भी बेहद गर्मी थी. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक पटना का अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जो सामान्य से छह डिग्री अधिक था. वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से चार डिग्री अधिक 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. हालांकि, मंगलवार की तुलना में अधिकतम तापमान 0.6 डिग्री कम रहा. गर्म हवा और तेज धूप के कारण सड़कों पर लोग कम निकले और दोपहर में कई सड़कों पर ताे कर्फ्यू जैसा नजारा रहा था. मौसम विभाग के अनुसार 22 अप्रैल से बिहार में मौसम थोड़ा ठीक होगा.

Bihar Weather update  गर्मी की वजह से पटना जू में घटी विजिटर्स की संख्या

गर्मी और लू चलने की वजह से पटना ‘जू’ में आने वाले दर्शकों की संख्या में काफी कमी आयी है. ठंड और सामान्य मौसम में विजिटर्स की संख्या आम दिनों में 6-7 हजार होती है जबकि वीकेंड में इसकी संख्या 15-16 हजार तक हो जाती है. पर अभी आम दिनों में प्रतिदिन पांच हजार और वीकेंड पर मात्र 10 हजार लोग ही यहां आ रहे हैं.

Bihar Weather update सामान्य से छह डिग्री अधिक तापमान, जानें कब मिलेगी राहत

बिहार में 24 घंटे बाद तापमान में कमी की वजह हवा के पैटर्न में बदलाव हुआ है. आइएमडी की जानकारी के मुताबिक अब पछुआ की जगह पुरवैया चलेगी. पुरवैया चलने की वजह से शुरुआती दौर में पूर्वी बिहार में कुछ जगहों पर बादल छाये रह सकते हैं. उत्तरी भारत में थंंडर स्टोर्म गतिविधियां शुरू हो गयी हैं. धीरे-धीरे इसका प्रभाव बिहार पर पड़ना शुरू हो जायेगा. शीघ्र ही यहां भी आंधी-पानी की स्थिति बन सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें