Bihar Weather: भागलपुर में गलन वाली ठंड के बीच अब बारिश भी होगी! जम्मू-शिमला से भी अधिक सर्द रहा जिला..

Bihar Weather News: बिहार में ठंड के तेवर अब कड़े हो गए हैं. भागलपुर में पिछले दो दिनों से न्यूनतम पारा 10 डिग्री से नीचे है. मंगलवार को सबसे अधिक ठंड दिन में पड़ी जब अधिकतम पारा 14 डिग्री तक जा पहुंचा. जानिए वेदर रिपोर्ट..

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2024 7:05 AM

Bihar Weather News: बिहार में ठंड का प्रकोप अब बढ़ चुका है. भागलपुर जिले में अधिकतम तापमान गिरकर 14 डिग्री पर आ गया जो शिमला के भी अधिकतम तापमान से मंगलवार को कम था. सीजन का सबसे ठंडा दिन मंगलवार को रहा. वहीं बढ़ती ठंड को देखते हुए कक्षा 8 तक की पढ़ाई सभी स्कूलों में बंद कर दी गयी है. 20 जनवरी तक ये कक्षाएं नहीं चलेंगी. 17 से 18 जनवरी के बीच भागलपुर व आसपास के जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गयी है. मौसम विभाग ने ये जानकारी दी है.

भागलपुर जिले में शीतलहर का प्रकोप जारी

भागलपुर जिले में शीतलहर का प्रकोप मंगलवार को भी जारी रहा. लगातार तीसरे दिन धूप नहीं निकलने से ठंड का असर और बढ़ गया. वहीं मंगलवार को दिन भर सर्द पछिया हवा चलती रही. ठंड के कारण लोग अपने घरों से आवश्यक कार्यों से ही निकले. कनकनी से बचाव के लिए घरों में हीटर व अलाव जलते रहे. दिन भर कोहरा छाया रहा.

भागलपुर में जम्मू-शिमला से भी अधिक ठंड

मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान तीन डिग्री कम होकर 14 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं न्यूनतम तापमान आठ डिग्री रहा. इस सीजन का सबसे अधिक ठंडा दिन मंगलवार रहा. अधिकतम व न्यूनतम तापमान के बीच का अंतर महज छह डिग्री रहा. 2023 में 10 जनवरी को अधिकतम तापमान रिकॉर्ड 13.4 डिग्री व छह जनवरी को अधिकतम तापमान 14 डिग्री त गिर गया था. जम्मू में दिन का अधिकतम तापमान 14 डिग्री तो शिमला में दिन का तापमान 18.2 डिग्री दर्ज किया गया. यानी जम्मू और शिमला से अधिक ठंड भागलपुर में दिन में रहा.

पछिया हवा चलेगी

बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि 17 से 18 जनवरी के बीच भागलपुर व आसपास के जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. 17 से 21 जनवरी के बीच भागलपुर में ठंड बनी रहेगी. अधिकतम तापमान में हल्की वृद्धि की संभावना है. सुबह में कोहरा रहेगा, दिन में हल्की धूप निकलेगी. इस दौरान पश्चिमी हवा चलने की संभावना है. किसान गेहूं में तेज हवा में किसी भी प्रकार का छिड़काव करने से बचें. गेहूं और सब्जियों में सिंचाई रोक दें. आलू की फसल में पिछैती झुलसा रोग लगने की आशंका रहती है, इसलिए निरीक्षण करते रहें.

न्यूनतम तापमान का नहीं टूटा रिकॉर्ड :

इस सीजन में अबतक न्यूनतम तापमान का रिकॉर्ड नहीं टूट पाया है. बीते रविवार को न्यूनतम तापमान पांच डिग्री था. वहीं बीते दो जनवरी को न्यूनतम तापमान छह डिग्री तक पहुंच था. जबकि तीन जनवरी 2019 को जिले के न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री तक गिर गया था. वहीं 14 जनवरी 2017 को न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री हो गया था. पांच जनवरी 2019 को न्यूनतम तापमान चार डिग्री रिकॉर्ड किया गया था.

वायु प्रदूषण की स्थिति रही गंभीर :

जिले में मंगलवार को वायु प्रदूषण की स्थिति काफी गंभीर रही. हवा में धूलकण की मात्रा बढ़ने से शहर के मायागंज इलाके का एयर क्वलिटी इंडेक्स 414 तक पहुंच गया. प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही है.

Next Article

Exit mobile version