बिहार में आधा दर्जन से अधिक लोगों की डूबने से मौत, आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 4 लोगों की गयी जान
बिहार में आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत डूबने से हो गयी जबकि आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 4 लोगों की मौत हो गयी.
Bihar News: बिहार में बारिश (Bihar Rain ) का सिस्टम अब पूरी तरह सक्रिय हो चुका है. वहीं कुदरत के कहर से अब लोगों की जान भी जा रही है. आकाशीय बिजली की चपेट में आकर लोगों की मौत हो रही है. जबकि नदी-तालाब व गड्ढों में इन दिनों पानी लबालब भरा हुआ है जिसके कारण डूबने से लोगों की मौत हो रही है. बीते 24 घंटे के अंदर बिहार में ठनका से चार लोगों की मौत हो गयी जबकि आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत नदी-तालाब व गड्ढे में डूबकर हो गयी. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
ठनका से चार की मौत पर सीएम दुखी
वज्रपात से भागलपुर में एक, दरभंगा में एक, पूर्वी चंपारण में एक एवं नवादा में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. बारिश ने अधिकतर जिलों में दस्तक दी तो आकाशीय बिजली कहर बनकर इन जिलों में गिरी और इसकी चपेट में आकर लोगों की मौत हो गयी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन घटनाओं को लेकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने तत्काल मृतक के परिजनों को चार–चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय–समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें.
पश्चिमी चंपारण में डूबने से दो छात्राओं की मौत, दो बाल-बाल बची
वहीं डूबने से कई जिलों में मौत हुई है. पश्चिमी चंपारण में स्कूल से वापस लौटने के क्रम में रास्ते में स्थित गड्ढे में नहाने के क्रम में दो छात्राओं की मौत डूबने से हो गई है. जबकि एक को डूबने से बचा लिया गया है. घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव के समीप की है. ये तीनों स्कूल से पढ़ने के बाद घर वापस जा रही थीं. ये नहाने के लिए सड़क के किनारे गड्ढे भरे पानी में कूद गई. जब बच्चियां डूबने लगी तो एक राहगीर की नजर उनपर पड़ी और पानी में कूदकर उसने एक लड़की को बचा लिया. बाद में दो और लड़कियों को निकाला गया लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी. वहीं गौनाहा थाना क्षेत्र के महुआ भूसा के एक युवक के बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गयी. शव बरामद नहीं किया जा सका है. हड़बोड़ा नदी पार करने के क्रम में वह पानी में डूब गया.
ALSO READ: Bihar weather: बिहार में अभी और होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों को किया अलर्ट
दरभंगा में बच्चा व युवक डूबा, मौत
दरभंगा में कमला व गेहुंआ नदी में डूबने से बच्चा व युवक की मौत हो गयी. घनाश्यामपुर व जमालपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में बाढ़ से उफनाई नदी में डूबने से दोनों की मौत हो गयी. इसमें खैसा निवासी कारी राय शौच करने गेहूंआ नदी किनारे गया था और पांव फिसल जाने के कारण वह नदी के गहरे पानी में चला गया और डूबकर मौत हो गयी. वहीं दूसरी घटना में 7 साल का विकास कुमार सदा बांध पर खेलने के क्रम में नदी में जा गिरा और लापता हो गया.
सीतामढ़ी और जमुई में डूबने से मौत
सीतामढ़ी के सुप्पी में पोखर में डूबने से दो युवकों की मौत हो गयी. स्नान के दौरान पोखर में डूबने से दोनों की जान गयी. इस गांव के ही बनारस पाठक के 20 वर्षीय पुत्र निशांत पाठक एवं सुबोध पाठक के 18 वर्षीय पुत्र बाबुल पाठक की मौत से कोहराम मचा है. जबकि रीगा थाना क्षेत्र के चंडीहा गांव में बुधवार को बारिश के पानी से भरे गड्ढे में स्नान के क्रम में डूबने से एक आठ वर्षीय बालक की मौत हो गयी. जबकि जमुई जिले में बालू उठाव के बाद बने गड्ढे में डूब कर किशोर की मौत हुई है. किशोर शौच के बाद नदी में हाथ धोने गया था. इसी दौरान बालू धंस जाने के कारण वह गहरे गड्ढे में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गयी.