Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में बारिश और ठनके के आसार, जानिए मौसम का मिजाज कब बदलेगा..

Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में आज भी बारिश के आसार बने हुए हैं. मौसम विभाग ने जानिए क्या जानकारी दी है..

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 4, 2024 6:50 AM
an image

Bihar Weather: बिहार में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. शनिवार शाम से ही हल्की बारिश ने कई जिलों में दस्तक दी है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के दक्षिण-पश्चिम,दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व के जिलों में चार मार्च को भी बारिश के आसार हैं. इस दौरान मेघ गर्जन के साथ ठनका गिरने की भी आशंका है. इधर रविवार को राज्य भर में छिटपुट बारिश दर्ज की गयी. इसकी वजह से राज्य भर में उच्चतम तापमान में पिछले 24 घंटे के दौरान दो से आठ डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गयी है. यह समूचा मौसमी घटनाक्रम पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से घटित हो रहा है.

बिहार के इन जिलों में बारिश के आसार..

आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक चार मार्च को पटना, गया,नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, खगड़िया, भागलपुर, बांका,जमुई, मुंगेर , बक्सर,भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में कुछ जगहों पर बारिश होने के आसार हैं.

बिहार के जिलों का तापमान..

इधर रविवार को पटना, गया, वाल्मीकिनगर, डेहरी ,शेखपुरा, औरंगाबाद आदि जिलों में समाान्य बारिश दर्ज की गयी है. कुछ जगहों पर भारी मेघ गर्जन होने के समाचार हैं. पटना और दरभंगा में पिछले 24 घंटे में उच्चतम तापमान में सामान्य से पांच डिग्री कम एवं गया में आठ डिग्री सेल्सियस कम तापमान दर्ज हुआ है. शेष जिलों में दिन के तापमान में औसतन दो डिग्री सेल्सिस कम दर्ज किया गया है.

सबसे अधिक तापमान अररिया के फारबिसगंज का..

पटना में उच्चतम तापमान सामान्य से छह डिग्री और गया में उच्चतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री कम दर्ज हुआ है. जबकि पूर्णिया में दिन का तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज हुआ है. रविवार को सर्वाधिक उच्चतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस अररिया के फॉर्बिसगंज में दर्ज किया गया है.

पटना का मौसम..

पटना व आसपास के क्षेत्रों में शनिवार की रात और रविवार को रुक-रुक कर कई बार बारिश हुई. बारिश होने से शहर के अधिकतम तापमान में लगभग पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी. शनिवार को जहां शहर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास था, जबकि रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पटना जिले में 0.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड किया गया. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार अभी कम हवा का दबाव क्षेत्र बना हुआ है. इसके कारण सोमवार को भी बारिश होने की संभावना बनी है. हालांकि मंगलवार से एक बार फिर मौसम साफ हो जायेगा. इसके बाद तापमान में एक बार फिर से वृद्धि दर्ज की जायेगी.

भागलपुर का मौसम

भागलपुर में चार से आठ मार्च के बीच जिले में तापमान में हल्की कमी होने की संभावना है. आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. इस दौरान पश्चिमी हवा चलने की संभावना है. बीएयू के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि हवा की औसत गति दो से छह किलोमीटर प्रतिघंटे रह सकती है. चार मार्च को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदा-बांदी की संभावना है.

Exit mobile version