Bihar Weather Report: बिहार में मौसम का मिजाज फिर एकबार बदलने वाला है. मौसम विभाग की ओर से इसे लेकर बड़ी जानकारी दी गयी है. पिछले कुछ दिनों से बारिश जमकर हुई और अब जाकर सूबे में लोगों को धूप के दर्शन हुए हैं. बिहार से दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई का काउंटडाउन शुरू हो गया है. बिहार से मानसून कब लौटेगा और इसकी मौसमी दशाएं अभी कैसे है. इसकी भी जानाकरी दी गयी. बता दें कि रविवार को पिछले 36 घंटे में दक्षिण बिहार में बारिश दर्ज नहीं हुई है. फिलहाल बिहार के दक्षिणी क्षेत्र में उच्चतम तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री अधिक हो गया है. रविवार की सुबह से लेकर शाम तक पटना और समस्तीपुर में बारिश ट्रेस की गयी.वहीं बिहार में बारिश अभी और होगी या नहीं इसे लेकर मौसम विभाग ने जानकारी दी है. जबकि ठंड को लेकर भी बड़ी जानकारी दी गयी है. जानिए उमस से कब राहत मिलेगी…
आइएमडी का पूर्वानुमान है कि बिहार से मंगलवार से मानसून की वापसी शुरू हो सकती है. इसकी मौसमी दशाएं लगातार उपयुक्त होती जा रही हैं. पूर्वानुमान है कि उत्तर-मध्य, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व बिहार में छिटपुट बारिश के आसार हैं. 9 से 14 अक्टूबर के बीच भागलपुर में आसमान में हल्के बादल छाये रहने की संभावना है. इस दौरान बारिश की संभावना नहीं है. भागलपुर व आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तपमान 33.8 व न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा. बिहार कृषि विवि सबौर, ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार के अनुसार इस दौरान पूर्वी हवा चलने की संभावना है. हवा की औसत गति 4 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. तापमान सामान्य रहेगा.
Also Read: Bihar Weather: बिहार में कड़ी धूप खिलने की आयी तारीख, मौसम विभाग ने नयी आफत के भी दिए संकेत, जानिए…
मानसून वापस लौट रहा है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अब खास बारिश की संभावना नहीं है. एक-दो दिनों तक मुजफ्फरपुर व आसपास में बूंदा-बांदी हो सकती है. हालांकि, जल्द ही उमस का सितम कम होने वाला है. वरीय वैज्ञानिक सह नोडल पदाधिकारी मौसम डॉ. एके सत्तार ने बताया कि 15 अक्टूबर के बाद उमस में कमी आयेगी. पारा का स्तर भी धीरे-धीरे नीचे की ओर जायेगा. ऐसे में दस दिनों के बाद मौसम का मिजाज बदलेगा. खास कर रात के समय ठंड का एहसास होगा. शनिवार की देर रात हुई बारिश के बाद रविवार को मौसम की स्थिति सामान्य रही. मुजफ्फरपुर में धूप का तेवर दिन-भर में कभी कम तो कभी ज्यादा का सिलसिला बना रहा. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा. ऐसे में चिपचिपाहट वाली गर्मी से भी लोगों को थोड़ी राहत मिली है.
देश के उत्तर पश्चिम क्षेत्र से मानसूनी हवाओं के लौटने की प्रक्रिया 29 सितंबर से शुरू हो गयी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार भागलपुर समेत पूर्व बिहार, कोसी, सीमांचल व संथाल परगना से मानसून की वापसी की संभावना 7 से 10 अक्टूबर तक है. अगर बंगाल की खाड़ी या अरब सागर में हवा के कम दबाव से चक्रवातीय सिस्टम बनता है तो मानसून को लौटने में एक सप्ताह का विलंब हो सकता है. सामान्य रूप से भागलपुर व आसपास के इलाके से मानसूनी हवाएं 10 अक्टूबर तक लौट जाती है. बता दें कि इस बार जिले में मानसून का आगमन आठ दिन लेट से 20 जून को हुआ था. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के अनुसार जनवरी से लेकर सितंबर तक जिले में 1450.6 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. जबकि मानसूनी सीजन में 1206.2 मिलीमीटर बारिश हुई है. अब अगले 10 दिनों में हल्की बारिश का अनुमान है.
मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि इस बार बारिश अधिक होने से हवा में नमी की मात्रा अधिक समय तक रहने का अनुमान है. ऐसे में नवंबर से मौसम में ठंडक धीरे-धीरे बढ़ने लगेगी. पछिया हवा के कारण पहाड़ों पर जल्द बर्फबारी का अनुमान है. ऐसे में इस बार गर्मी व बरसात की तरह ठंड से भी लोग परेशान हो सकते हैं.