बिहार: पूर्णिया में आसमान से उतरी तबाही, ठनके से दो बच्चों की मौत, कहीं पेड़ में लगी आग तो कहीं मवेशी झुलसे
बिहार में मौसम का कहर देखने को मिला. पूर्णिया में आसमान से मौत उतरी जहां ठनके की चपेट में आकर दो बच्चों की मौत हो गयी. वज्रपात का कहर इस कदर देखने को मिला कि कहीं पेड़ में आग लग गयी तो कहीं मवेशी झुलस गए. वहीं आंधी की वजह से एक महिला की मौत हुई है.
Bihar Weather Update: बिहार में मौसम ने करवट ली है और कोसी-सीमांचल के जिलों में आंधी-बारिश हुई है. पूर्णिया जिले में आंधी व ठनका के दौरान एक महिला समेत दो व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि एक युवक घायल हो गया. मंगलवार को भीषण आंधी के दौरान ठनका ने कहर बरपाया. जलालगढ़ प्रखंड में ठनका की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गयी. जबकि एक युवक घायल हो गया. धमदाहा प्रखंड के राजघाट गरैल पंचायत के संझा घाट गांव में बारिश के दौरान हुई वज्रपात से 13 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई है. महेन्द्रपुर में ठनका गिरने से ताड़ के पेड़ में आग लग गयी. आंधी व ठनका के कारण माल-मवेशी का भी नुकसान ग्रामीण इलाकों में हुआ है.
वज्रपात से 13 वर्षीय किशोरी की मौत
धमदाहा प्रखंड के राजघाट गरैल पंचायत के संझा घाट गांव में बारिश के दौरान हुई वज्रपात से 13 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई है. मृतक किशोरी का नाम रजनी कुमारी है वह संझा घाट के वार्ड नंबर 8 शैलेंद्र ऋषि की पुत्री बताई जाती है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रजनी किसी काम से खेत गई थी इसी दौरान बारिश होने लगी हालांकि बारिश से बचने के लिए रजनी खेत से बाहर निकल रही थी कि अचानक कही उसे बज्रपात झटका उसे लग गया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि वज्रपात का निशान उसके शरीर पर कहीं भी नहीं है. बावजूद इसके अचानक कुछ दूर चलकर वह गिर पड़ी तथा उसके बाद पूरा शरीर काला पड़ गया है. इस घटना से जहां परिवार में कोहराम मच गया है, वहीं सूचना पाकर मीरगंज थाना पुलिस ने लाश का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
Also Read: बिहार: मुंगेर में जिस दुल्हन को सिरफिरे आशिक ने मारी गोली उसकी शादी का क्या हुआ? जानें दूल्हे का फैसला..
12 वर्षीय किशोर की मौत
जलालगढ़ प्रखंड में मंगलवार को दोपहर अचानक तेज हवा के बाद शुरू हुआ वर्षा के दौरान वज्रपात से दो अलग जगहों पर जानमाल की क्षति हुई. प्रखंड के निजगेंहूंवा पंचायत के वार्ड तीन में 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. सूचना मिलने पर अंचलाधिकारी अमर कुमार वर्मा, राजस्व कर्मचारी, परिचारी आलोक कुमार के साथ मृतक किशोर के घर पहुंचे. जहां मृतक मोहन के पिता मंटू ऋषि ने बताया जिस वक्त आंधी शुरू हुई मोहन खेत में था. जहां वज्रपात हुआ और उसकी मौत हो गई. सीओ ने परिजनों से कहा कि मृतक की मौत वज्रपात से हुई है इसकी पुष्टि के लिए मेडिकल जांच जरूरी है. कहा कि शव को पोस्टमार्टम में भेजना होगा जिसके बाद सरकारी लाभ भी मिल सकेगा. लेकिन परिजन किशोर के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया.
तीन मवेशी की मौत
दूसरी तरफ जलालगढ़ के रामदैली पंचायत के वार्ड छह में मवेशियों को लाने गया युवक ठनका की चपेट में आने से घायल हो गया. बताया कि 25 वर्षीय मो आजाद आंधी में मवेशियों को लाने खलियान गया. जहां वज्रपात से उसके तीन मवेशी की मौत हो गई और वह खुद इसमें घायल हो गया. ग्रामीण की मदद से घर पर ही इलाज कराया जा रहा है. वज्रपात से मवेशियों में दो गाय सहित एक बछड़ा की मौत होने की जानकारी मिली है.
ताड़ के पेड़ पर ठनका गिरा तो लगी आग
पूर्णिया पूर्व प्रखंड के विक्रमपुर पंचायत स्थित महेन्द्रपुर चौक पर मंगलवार को ताड़ के पेड़ पर ठनका गिर गया जिससे उसमें आग पकड़ लगी. इस घटना से वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. वही ग्रामीणों ने बताया कि अचानक जोरदार बिजली आसमान में कड़की. ताड़ के पेड़ पर ठनका गिरने से पेड़ में आग लग गयी.