बिहार में मौसम का बदलेगा मिजाज, अगले 3 दिनों तक बारिश को लेकर जानिए क्या है पूर्वानुमान..
बिहार का मौसम लगातार करवट ले रहा है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान फेल हो रहा है और भारी बारिश की संभावना के बीच हल्की बारिश से ही लोगों ने राहत महसूस किया. वहीं अब सूबे के आधा दर्जन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट किया गया है. जानिए अगले कुछ दिनों तक मौसम कैसा रहेगा..
Bihar Weather Report: बिहार में अब बारिश ने फिर एकबार लोगों की उम्मीदों को जिंदा किया है. सूबे में सूखे के हालात बन गए हैं. मानसून की दस्तक के बाद कुछ दिन बारिश से लोगों ने राहत महसूस की लेकिन जल्द ही मानसून रूठ गया था. गर्मी से लोग बेहाल रहे जबकि किसानों के ऊपर बड़ी आफत गिरी. वहीं अब मानसून की वापसी हुई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत सोमवार को जमकर बारिश तो नहीं हुई लेकिन कई जगहों पर झमाझम बारिश से राहत मिली. वहीं अब सोमवार को भी कई जिलों में बारिश के अनुमान लगाए गए हैं.
बिहार के आधा दर्जन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को बिहार के आधा दर्जन जिलों में बारिश के आसार हैं. कैमूर, रोहतास, किशनगंज, औरंगाबाद, गया और नवादा में मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश का अलर्ट किया गया है. वहीं करीब दो हफ्ते के बाद लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है. टर्फ लाइन हिमालय की तलहटी से पूर्वी सीमा दरभंगा व झारखंड में देवघर होकर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर गुजर रही है. दक्षिण बिहार में इसके प्रभाव से बारिश की संभावना है.
16 दिन के सूखे के बाद सोमवार शाम को झमाझम बारिश
भागलपुर शहर समेत जिले के विभिन्न इलाकों में सोमवार शाम को झमाझम बारिश से लोगों को भीषण गर्मी व उमस से राहत मिली. पिछली बार शहर में 14 जुलाई को झमाझम बारिश हुई थी. 16 दिन के सूखे के बाद आखिरकार लोगों का इंतजार पूरा हुआ. हालांकि भागलपुर शहर को छोड़कर इस दौरान प्रखंडों में हल्की बूंदाबांदी हुई थी. बारिश से पहले दिनभर आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रही. बादलों के बीच निकल रही तेज धूप से लोगों को जलन का अहसास हो रहा था. दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा. लोगों ने बताया कि आदमपुर से सटे इलाकों में आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई. जबकि तिलकामांझी समेत बरारी इलाके में हल्की बारिश हुई.
3 अगस्त तक बारिश की संभावना
बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि एक से तीन अगस्त के बीच भागलपुर जिले में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस अवधि में पूर्वा हवा की औसत गति 11 से 16 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. तापमान सामान्य बना रहेगा, जबकि उमस से लोग परेशान रहेंगे. इस दौरान किसान सब्जियों में सिंचाई रोक सकते हैं, धान की रोपाई की तैयारी करें.
Also Read: बिहार: मानसून लौटा तो गांवों में घुसने लगा बाढ़ का पानी, नेपाल में हुई बारिश से नदियों में उफान का हाल जानें..
मौसम का पूर्वानुमान फेल, पुरवैया ने भी बदल ली अपनी राह
पूर्णिया में पिछले दो दिनों तक मौसम का मिजाज मानसूनी बना रहा पर आसमान से बरसे बगैर बादल गुजर गये. सोमवार को भी बारिश का पूर्वानुमान था, पर गलत साबित हुआ. सोमवार को आसमान में बादलों की जगह कड़क धूप ने पूरे दिन डेरा जमाए रखा. नीचे सूरज के तल्ख तेवर के कारण लोग जैठ जैसी गर्मी झेलते रहे. अव्वल तो यह कि पुरवैया ने भी राह बदल ली और लोग गर्म हवा से बेहाल परेशान रहे. सोमवार को न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री व अधिकतम तापमान में एक डिग्री तक बढ़ोतरी हुई. सोमवार को पूर्णिया में अधिकतम तापमान 36.0 एवं न्यूनतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इससे पहले रविवार को अधिकतम तापमान 35.0 एवं न्यूनतम तापमान 25.0 डिसे दर्ज किया गया था.
मुजफ्फरपुर का मौसम
बरसात के मौसम में उमस भरी गर्मी झेलते हुए लोग परेशान हैं. पिछले तीन दिनों से कहीं हल्की, कहीं मध्यम, गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान बताया जा रहा है. आसमान में बादल आते भी हैं पर बिना बरसे गुजर भी जाते हैं. मुजफ्फरपुर में फिर एकबार मौसम ने करवट ली और रविवार को जहां मौसम सुहाना बना रहा वहीं सोमवार को तेज धूप से लोगों को परेशान किया. 4 डिग्री तापमान बढ़ गया.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान..
पटना मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो आगामी 3 अगस्त तक सामान्य से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है. इधर, सोमवार की सुबह सूरज के तल्ख तेवर के साथ हुई. सुबह 6 बजे ही सूरज की तपिश का एहसास होने लगा था. दस बजे तक मौसम में इतनी गरमाहट आ गयी थी कि लोग घरों से निकलने में परहेज करने लगे. दोपहर होते-होते सड़कों की चहल-पहल गायब हो गयी. बाजारों में भी लोग कम दिखे. शाम पांच बजे के बाद यह चहल-पहल वापस आयी. इस बीच बिजली ने भी रुलाया. कटिंग-ट्रिपिंग का दौर ऐसा चला कि लोग घरों में भी परेशान रहे.