Loading election data...

बिहार में मानसून पूरी तरह छाया, तेज बारिश का दौर थमेगा या रहेगा जारी? जानिए क्या कहता है मौसम विभाग..

बिहार में मानसून अब पूरी तरह से छा गया है. तेज बारिश ने पूरे प्रदेश के लोगों को राहत दी है. हालांकि ठनके की चपेट में आकर 10 लोगों की मौत भी हो गयी. वहीं बारिश का दौर अभी थमेगा या तेज बारिश होती ही रहेगी इसे लेकर जानिए क्या कहता है मौसम विभाग..

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2023 7:25 AM

Bihar Weather News: बिहार में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है. पिछले 24 घंटे (गुरुवार-शुक्रवार) में पूरे बिहार में जबरदस्त गर्जना के साथ झमाझम बारिश हुई. यह दौर अभी लगातार जारी रहने का पूर्वानुमान है. दरअसल, बिहार में मानसूनी पवनों ने शानदार दस्तक दी है. फिलहाल बिहार में मानसून अत्यधिक सक्रिय है. इसी के कारण गुरुवार से शुक्रवार तक पूर्णिया, खगड़िया, पटना, भागलपुर, वैशाली, सारण, बक्सर, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, भोजपुर और अररिया जिलों के कई स्थानों पर से भारी बारिश (Bihar Rain ) दर्ज की गयी है.

बिहार में ठनके की चपेट में आकर 10 लोगों की मौत

इधर, पटना में भी मानसून मेहरबान हो गया है. गुरुवार को सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर शुक्रवार को शाम साढ़े पांच बजे तक 173.3 एमएम बारिश रिकॉर्ड किया गया. शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 28.1 और न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस रहा. पटना सहित आसपास के इलाकों में जोरदार बारिश के बाद कई इलाकों में जलजमाव हो गया था. आपदा प्रबंधन विभाग ने शुक्रवार की देर शाम तक प्रदेश में 10 लोगों की मौत ठनका से होने की पुष्टि की है. दो मृतकों के परिजनों को अभी तक अनुदान की राशि दे दी गयी है. बाकी को अनुदान की राशि देने की प्रक्रिया चल रही है.

बिहार में अगले 24 घंटे का मौसम पूर्वानुमान

बारिश से दक्षिण- मध्य बिहार में उच्चतम तापमान सामान्य से पांच से छह डिग्री नीचे आ गया है. वहीं उत्तरी बिहार में भी पारा सामान्य से दो से तीन डिग्री नीचे दर्ज किया गया है. मौसम पूरी तरह खुशगवार हो गया है. बारिश की हर बूंद खेती-बारी के लिए अमृत साबित हो रही है. आइएमडी के मुताबिक प्रदेश के अधिकतर इलाकों में शनिवार को भी भारी बारिश के आसार हैं. कई इलाकों में ठनका गिरने की भी आशंका है. आइएमडी के मुताबिक बिहार से एक ट्रफ लाइन गुजर रही है. साथ ही एक चक्रवाती परिसंचरण भी दक्षिणी बिहार तक फैला हुआ है. इससे अगले 24 घंटे तक बिहार में लगातार व्यापक तौर पर बारिश होते रहने का पूर्वानुमान है.

Also Read: बिहार में 1700 से अधिक कर्मियों का तबादला, सैंकड़ों BDO, CO, CDPO व अन्य पदाधिकारी इधर-उधर किए गए
जून में सामान्य से 49 फीसदी कम हुई बारिश

24 घंटे में पूरे बिहार में औसतन 38 मिलीमीटर बारिश हुई. इधर, बिहार में जून माह में सामान्य से 49 फीसदी कम बारिश हुई है. जून महीने में बिहार में सामान्य तौर पर 163.3 मिलीमीटर बारिश हुआ करती है. इसकी तुलना में 30 जून तक बिहार में 85 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. जून में हुई बारिश की अधिकांश मात्रा पिछले 48 घंटे में ही दर्ज की गयी है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version