Bihar Weather Update: बिहार में कब बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट
बिहार में काफी दिनों से बारिश नहीं होने के बाद लोग तेज धूप और उमस भरी गर्मी से परेशान थे. लेकिन अब किसानों के लिए अच्छी खबर आई है. बिहार में एक बार फिर मॉनसून दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, 18 जुलाई से झमाझम बारिश होगी. कई जिलों में वर्षा की छिटपुट गतिविधि शुरू हो गई हैं.
बिहार में मौसम का मिजाज बदला है, लगातार तेज धूप और उमस के बाद रूठा हुआ मॉनसून फिर से एक्टिव होने वाला है. किसान टकटकी लगाकर आसमान की ओर देख रहे हैं. इन सब के बीच मौसम विभाग ने बड़ी जानकारी दी है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में राजधानी पटना समेत राज्य के 20 जिलों में झमाझम बरसात होने की संभावना जताई गई है. जिनमे से कुछ जिले हैं पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगुसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, जमुई, मुंगेर, खगड़िया. इसी दौरान, वहीं सोमवार को अररिया और किशनगंज में भी ठनका के साथ भारी बारिश होने की आशंका है.
बारिश से मिली बिहार वासियों को राहत
कुछ जगहों पर मॉनसून का असर अभी से ही दिखना शुरू हो गया है. बीते शुक्रवार को पटना में दिन में धूप की स्थिति रही लेकिन दोपहर बाद कुछ जगहों पर तेज आंधी के साथ बारिश देखी गई. इससे तेज धूप और उमस भरी गर्मी से जूझ रहे बिहार वासियों को कुछ हद तक राहत मिली है. इस दौरान शुक्रवार को पटना के तापमान में 1.2 डिग्री की गिरावट के साथ अधिकतम पारा 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले पटना और आसपास के इलाकों में गुरुवार शाम को तेज हवा के साथ तेज बारिश हुई. इससे शहर के कुछ हिस्सों में पेड़ तक उखड़ गए, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ. मॉनसून की कमजोर स्थिति और लगातार तेज धूप के कारण प्रदेश के कुछ जिलों में सूखे के हालात बन गए हैं.
किसानों के लिए खुशखबरी
राज्य के किसान सबसे ज्यादा परेशान नजर आ रहे हैं, क्योंकि धान समेत खरीफ फसलों के लिए अभी तक उम्मीद के मुताबिक बरसात नहीं हुई है. एक तरफ जहां आमलोग पसीने वाली गर्मी से परेशान हैं तो वहीं दूसरी तरफ सामान्य से काफी कम बारिश होने से किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं. बिहार में मानसून के कमजोर पड़ने और कम बारिश के पीछे मौसम वैज्ञानिक कई वजहें बता रहे हैं। इसमें अहम वजह जलवायु परिवर्तन को माना जा रहा है.
18 जुलाई के बाद से मौसम में बदलाव आने की संभावना
जुलाई महीने में अभी तक मौसम का मिजाज बिल्कुल सूखा ही रहा है. कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश जरूर हुई, लेकिन ज्यादातर इलाके गर्मी की मार से परेशान रहे. हालांकि, भारतीय मोसम विभाग ने 18 जुलाई के बाद से मौसम में बदलाव आने की संभावना जताई है. जिसके बाद किसान की खुशी दोगुनी हो गई है.