Loading election data...

Bihar Weather: बिहार में अभी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, इन जिलों में बारिश की संभावना..

Bihar Weather सोमवार को राज्य के ज्यादातर जिलों का अधिकतम तापमान 32 से 36 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. जबकि, न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री रहने की आशंका है.

By RajeshKumar Ojha | September 18, 2023 11:43 AM

मॉनसून की लुकाछिपी के बीच मॉनसून एक बार फिर थोड़ा एक्टिव हो गया है. इस कारण कहीं-कहीं छिटपुट वर्षा भी हो रही है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने आज बिहार के कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है. लेकिन, कुछ जिलों में अगले हफ्ते तक वर्षा होने की कोई उम्मीद नहीं है. जबकि, इस दौरान 15 से 20 किमी प्रतिघंटे की औसत रफ्तार से पुरवा हवा चलने की भी उम्मीद है. इस वर्ष वर्षा कम होने के कारण जलस्तर नीचे जाने की सूचना आ रही है. सितंबर महीने में बारिश की कमी का आंकड़ा 30 फीसदी तक पहुंच गया है. कभी बारिश तो कभी धूप निकलने से प्रदेश में लोग काफी संख्या में बीमार भी पड़ रहे हैं.

इन जिलों में आज हो सकती है वर्षा

मौसम विभाग का कहना है कि बिहार में नमी वाली पुरवा हवा के कारण मॉनसून लुकाछिपी कर रहा है. फिलहाल मॉनसून मध्य भारत की ओर सक्रिय है. इस वजह से अगले एक हफ्ते तक प्रदेश में बहुत कम बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि पटना में आज बारिश होने की संभावना नहीं है. लेकिन, गया, नवादा और जहानाबाद जिले के कुछ भागों में हली बारिश की प्रबल संभावना है. सोमवार को राज्य के ज्यादातर जिलों का अधिकतम तापमान 32 से 36 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. जबकि, न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री रहने की आशंका है.

बारिश का अपडेट

मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक हफ्ते तक बिहार में बारिश की कोई संभावना नहीं है. इस वजह से सूबे में न तो तापमान में बदलाव के आसार हैं और न ही झमाझम बारिश की कोई उम्मीद. हालांकि, 20 सितंबर के आसपास कुछ जगहों पर आंशिक बादल छाएंगे और छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है. इस बीच, बारिश नहीं होने के कारण बारिश की कमी का ग्राफ लगातार ऊपर चढ़ता जा रहा है.

इन जिलों के लिए है अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार 19 सितंबर को प्रदेश के पटना, गया, जहानाबाद, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय और बेगूसराय किशनगंज, सीतामढ़ी,सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा, भागलपुर, मधुबनी, शिवहर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, बांका, खगड़िया, मुंगेर, जमुई में वज्रपात के साथ मेघगर्जन की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version