Bihar Weather : बिहार में कल से मानसून का बदलेगा अंदाज! आज 10 जिलों में भारी बारिश के आसार, जानें अपडेट
बिहार में बारिश ने लोगों को राहत दी है. मंगलवार को 10 जिलों के कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश के आसार हैं. वहीं बुधवार से बारिश को लेकर मौसम मामले के जानकारों की अलग ही राय है. जानिये क्या है वेदर अपडेट...
बिहार में मौसम (Bihar Weather) का मिजाज लगातार बदल रहा है. भीषण गर्मी के बाद अब बारिश ने लोगों को राहत दी है. मंगलवार को प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश के आसार जताये गये हैं. वहीं बुधवार से फिर मौसम करवट लेगा और भारी बारिश की संभावना नहीं रहेगी. पूर्वानुमान के तहत बुधवार से बिहार को मौसम की स्थिति का भी अनुमान लगाया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के 10 जिलों में मंगलवार को भारी बारिश के आसार हैं. अररिया, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, किशनगंज, बेगूसराय, भागलपुर, मुंगेर, बांका व खगड़िया के कुछ इलाकों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश के मौसम पर ट्रफ का असर कुछ इस कदर पड़ रहा है कि मानसून अब थोड़ी कमजोर पड़ेगी. यानी बीते दिनों जिस तरह बारिश ने अपना रूप दिखाया, अब वो थोड़ा कम दिखेगा.
बता दें कि बिहार में बारिश ने एकतरफ जहां लोगों को राहत दी है वहीं किसानों का इंतजार भी खत्म किया है. लेकिन नेपाल में हो रही मूसलाधार बारिश ने बिहार में तबाही की दस्तक दे दी है. प्रदेश की कई नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ गया है.
कई गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है. उधर आइएमडी पटना के मुताबिक, बिहार में अभी तक बारिश सामान्य से कम ही हुई है. जुलाई में भी सामान्य से लगभग 63 फीसदी कम बारिश हुई है. इसका पूर्वानुमान भी मौसम विभाग के तरफ से जारी किया गया था जो सटीक साबित हुआ.