Bihar Weather: बिहार में 1 फरवरी से फिर बढ़ेगी ठंड, पछुआ हवा व बारिश से बढ़ेगी कनकनी, जानें मौसम का अपडेट..

Bihar Weather News: बिहार में बुधवार से फिर एकबार ठंड में इजाफा होने की संभावना है. पछुआ हवा व बारिश से फिर एकबार कनकनी बढ़ेगी. लोग हल्की गर्मी महसूस कर रहे थे लेकिन अब ठंड एकबार फिर से दस्तक दे सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2023 7:15 AM
an image

Bihar Weather News: बिहार में सोमवार को दिन का तापमान सामान्य से ऊपर पहुंच गया. पूरे प्रदेश में उच्चतम तापमान में औसतन दो से चार डिग्री सेल्सियस का इजाफा हुआ है. आइएमडी ने पूर्वानुमान जारी किया है कि उत्तर-पश्चिम बिहार मसलन पश्चिमी एवं पूर्वी चंपारण, सारण, सिवान और गोपालगंज में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है.

एक फरवरी से गिरेगा पारा

बिहार में सर्वाधिक उच्चतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस किशनगंज में दर्ज किया गया है. आइएमडी पटना के एक अन्य पूर्वानुमान के मुताबिक एक फरवरी से बिहार में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कमी आने की संभावना है. दरअसल बिहार में अब पछिया और उत्तर-पछिया हवा तेज गति से चलेगी. इससे पूरे प्रदेश में पारे में दो से चार डिग्री तक की कमी आ सकती है.

पटना व गया का पारा

फिलहाल सोमवार को रात और दिन के तापमान में अचानक दो से चार डिग्री तक का इजाफा हो गया है. पटना के उच्चतम तापमान में करीब साढ़े तीन डिग्री सेल्सियस का इजाफा होकर पारा 28 डिग्री पार कर गया. गया में भी ढाई डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई. इससे यहां का उच्चतम तापमान भी 28 डिग्री पार कर गया.

बिहार के जिलों में तापमान

विशेष बात यह रही कि इन दोनों स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक दर्ज किया गया. शेष प्रदेश में दिन का तापमान सामान्य से अधिक ही दर्ज किया गया है. हालांकि रात के तापमान में आंशिक इजाफा हुआ है.

Also Read: बिहार पुलिस मुख्यालय के पास अपराधियों का तांडव, बेखौफ होकर युवक को गोलियों से भूना, हत्या करके आसानी से भागे
बिहार में ठंड और गर्म दोनों का प्रभाव

बता दें कि बिहार में ठंड और गर्म दोनों का प्रभाव जारी है. दो से तीन दिनों तक मौसम का मिजाज बदला रहा. हल्की गर्मी ने लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत दी. लेकिन मौसम सिस्टम के प्रभाव से अचानक तापमान में गिरावट शुरू हो गया है. प्रदेश में पछुआ हवा का प्रभाव फिर एकबार ठंड की एंट्री करा रहा है. अरब सागर के साथ ही बंगाल की खाड़ी से नमी बिहार में प्रवेश कर रही है. लोग हल्की ठंड फिर से महसूस करने लगे हैं.

Exit mobile version