Bihar Weather News पटना समेत बिहार के कई क्षेत्रों में शुक्रवार की शाम मूसलाधार बारिश हुई. बारिश से लोगों को उमस और गर्मी से तो राहत मिली राहत मिली. लेकिन, बारिश के बाद शहरी क्षेत्र में हुए जलजमाव से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. राजधानी पटना में 45 मिनट बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार इसमें लगभग 86 MM बारिश हुई है. जिसमें शहर के कई क्षेत्रों में जलजमाव का मामला सामने आया है. पटना नगर निगम की ओर से शीघ्र ही पानी निकालने का दावा किया है. इसके साथ ही नगर निगम की ओर से आमजन को जलजमाव की समस्या के लिए 155304 नंबर पर शिकायत करने का भी आग्रह किया है. उधर, बारिश के समय ठनका गिरने से गोपालगंज में एक महिला की मौत हो गई है. पूर्णिया में हल्की बारिश के बाद 12 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने की सूचना है.
छपरा में शुक्रवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाये हुए थे. वहीं बीच-बीच में तेज हवा भी चल रही थी. बारिश शुरू होने से पहले कई बार तेज बिजली भी कड़की. शाम चार से पांच के बीच जमकर बारिश हुई. एक ओर जहां बारिश के बाद गर्मी से लोगों को राहत मिली वहीं दूसरी ओर मूसलाधार बारिश व तेज हवा ने शहर की सड़कों का बुरा हाल कर दिया है. बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जलजमाव हो गया. छपरा में नगर निगम की ओर से शीघ्र पानी निकाने का दावा जरूर किया जाता रहा. लेकिन नगर निगम के दावा के विपरीत शहर के कई क्षेत्रों में जलजमाव का नजारा दिखा. सड़कों पर पानी द्वारा सफाई एजेंसी का चयन अब तक नहीं हुआ है. ऐसे में मुहल्लों में सफाई में अनियमितता है. जिस कारण जाम नालों से कचरा नहीं निकाला जा रहा है. शहर के सरकारी बाजार, मालखाना चौक, नयी बाजार, मोहन नगर, कटरा, सलेमपुर आदि दर्जनों इलाकों में सड़क पर बरसात का पानी जमा हो गया.
वहीं पिछले कई दिनों से साफ-सफाई में अनियमितता बरते जाने के कारण गली मुहल्लों में जगह-जगह कचरा इकट्ठा हो गया है. कचरे का उठाव नहीं होने के कारण बारिश व तेज हवा के कारण यह कचरा नाले में चला गया है. जिस कारण भी कई इलाकों में नाला ओवरफ्लो हो रहा है. बारिश के बाद डबल डेकर निर्माणाधीन इलाके में भी सड़क पर बिखरी हुई मिट्टी कीचड़ में तब्दील हो चुकी है. ऐसी स्थिति में गांधी चौक मेवा लाल चौक आदि इलाकों में राहगीरों को आवाजाही में परेशानी हो रही है.
यदि जल्द से जल्द शहर के प्रमुख खनुआ नाले में से कचरा नहीं निकाला गया तो 50 से अधिक मोहल्लों में इसका प्रभाव दिखेगा. क्योंकि शहर के लगभग सभी छोटे नाले खनुआ नाले से कनेक्ट है. सरकारी बाजार व करीम चक आदि इलाकों से गुजर रहे खनुआ नाले में भारी मात्रा में कचरा जमा है. वहीं शहर के अधिकांश छोटे नाले भी इस समय कचरे से भरे हुए हैं. वहीं शहर में साफ-सफाई व नालों की उड़ाही को लेकर भी अनियमितता बरती जा रही है. हालांकि जलजमाव वाले क्षेत्र से निकासी के लिए नगर निगम में कंट्रोल रूम बनाया गया है. बरसात के बाद कई इलाकों के लोगों ने कंट्रोल रूम में फोन कर शिकायत भी दर्ज करायी है. नगर आयुक्त का कहना है कि शनिवार से इन इलाकों में युद्ध स्तर पर उड़ाही का काम शुरू कर दिया जायेगा.
मानसून की मामूली बारिश के बाद ही पूर्णिया बिजली विभाग की पोल खुल गई. बारिश की रिमझिम फुहारों से पूर्णिया में 12 घंटे तक ब्लैकआउट रहा. यदि बारिश के साथ तेज हवा भी चली तो बिजली का क्या होगा. गुलाबबाग के इलाके में बीते गुरुवार की शाम के करीब बिजली गायब हुई और रात के ग्यारह बजे के बाद ही आई और कुछ देर ठहर कर पूरी रात गायब हो गई. इधर रामबाग, खुश्कीबाग, शांति नगर समेत कई मोहल्लों में भी लोगों को बिजली की किल्लत झेलनी पड़ी. सूत्रों का कहना है कि पावर सब स्टेशनों में इस साल न तो समर मेंटेनेंस हो सका है और न ही बारिश से पूर्व एलटी लाइन के कंडक्टर बदली गई है.
गोपालगंज में शुक्रवार की दोपहर बाद ठनका की चपेट में आने से एक 33 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान जोगिया गांव के निरंजन कुमार की पत्नी क्रांति देवी के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार महिला खेत में धान की रोपनी कर रही थी कि अचानक हुई बारिश के बाद ठनका गिरने से मौके पर ही महिला की मौत हो गई. परवलपुर के प्रभारी अंचल पदाधिकारी पुष्पराज सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला के शव का पोस्टमार्टम व प्राथमिकी के बाद आपदा राहत कोष से मृतका के परिजन को सहायता राशि दी जाएगी. थाना प्रभारी सद्दाम हुसैन ने बताया कि मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है.