Bihar Weather News: आपके शहर का कैसा रहेगा मौसम, जानें अपने जिला में ठंड का हाल, देखें VIDEO
Bihar Weather News शुक्रवार को भी पछुआ हवा के वजह से बिहार के कई जिलों में ठंड बढ़ेगी. पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया, किशनगंज, सुपौल व पूर्णिया में सुबह के समय हल्का कुहासा छाया रहेगा. इन जिलों में कुहासे का असर मौसम पर दिखेगा.
Bihar Weather: बिहार में ठंड की शुरुआत हो चुकी है. आज राजधानी पटना समेत राज्य भर में मौसम शुष्क और आसमान साफ रहेगा. पटना मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश भर में पछुआ व उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह बना रहेगा. इन हवाओं की गति चार से पांच किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. फिलहाल दिन और रात के तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया, किशनगंज, सुपौल व पूर्णिया में सुबह के समय हल्का कुहासा छाया रहेगा. इन जिलों में कुहासे का असर मौसम पर दिखेगा.