Bihar Weather Forecast : बिहार के पूर्वी क्षेत्र को छोड़ दें तो दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण- मध्य और उत्तर-मध्य बिहार में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम चल रहा है. वहीं दूसरी तरफ उत्तरी बिहार के कुछ इलाकों में पारा सामान्य के आसपास रह रहा है. लेकिन अब हवा का पैटर्न बदल रहा है. इस कारण से शुक्रवार की शाम से अगले चार दिन तक रात के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा होने के आसार हैं. इस तरह रात में भी तुलनात्मक रूप में गर्माहट महसूस हो सकती है. हालांकि, पूरे बिहार में अधिकतम तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री सेल्सियस तक कम दर्ज किया गया है.
सुबह के समय कोहरे की आशंका
बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुए शक्तिशाली चक्रवात और अन्य मौसमी दशाओं के संयुक्त प्रभाव से बिहार में हवा की दिशा शुक्रवार की शाम से पछुआ से पुरवैया होने जा रही है. हालांकि, आइएमडी पटना ने दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य और उससे सटे उत्तर बिहार के कुछ इलाकों में मध्यम स्तर का कोहरा छा जाने की आशंका भी जतायी है. आइएमडी ने लोगों को कोहरे के मद्देनजर सतर्कता बरतने के लिए भी मौसम विभाग द्वारा कहा गया है. खासतौर पर सुबह के समय सावधानी से वाहन चलाने की सलाह दी गयी है.
अगले पांच दिन कनकनी वाली ठंड नहीं
फिलहाल बिहार में कनकनी वाली ठंड कम-से-कम अगले चार-पांच दिन तक पड़ने की संभावना कम ही है. आइएमडी के मुताबिक अभी बरसात की भी आशंका नहीं है. हालांकि, मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक दिसंबर के उत्तरार्ध में कड़ाके की ठंड पड़ने की पूरी संभावना है. तब तक सूखी पछुआ चलने के आसार हैं.
राज्य में गया रहा सबसे ठंडा
-
शहर – न्यूनतम – सामान्य से कम/अधिक – अधिकतम – सामान्य से कम/अधिक
-
गया – 7.8 — 3 – 24.1– 2
-
पटना -10.7 — 1 – 24.8 — 1
-
भागलपुर – 12.3 — 3 – 24 — 2
-
पूर्णिया – 12.4 – 2 – 25.8 — 1