बिहार में सोमवार को माघ में गर्मी का अहसास महसूस हुआ. यह बात और है कि लगातार कड़ाके की ठंड से परेशान लोगों को कुछ राहत मिली. हालांकि पूरे प्रदेश में उच्चतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक तक दर्ज किया गया. मौसम विज्ञानियों ने इसके लिए हवाओं का पैटर्न को जिम्मेदार माना है. बिहार में उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक समान रूप से धरातल के काफी नजदीक पुरवैया और उससे ऊपर पछुआ चल रही है. चूंकि पछुआ सतह पर है, इसलिए पारे को बढ़ाने में मदद कर रही है.
पांच दिन मौसम यथावत रहेगा
बिहार में सामान्य से अधिक पारे का यह दौर अभी कम से कम पांच दिन और चलने का पूर्वानुमान है. दीर्घ अवधि का पुर्वानुमान बता रहा है कि एक-दो दिन के लिए ठंड लौट सकती है. हालांकि अभी इसका सटीक पूर्वानुमान बाकी है. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान औरंगाबाद में 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. दक्षिणी और मध्य बिहार में दिन का तापमान कमोबेश 26 से 28 के बीच है. उत्तरी बिहार में दिन का पारा 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच है. सबसे कम न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस किशनगंज में दर्ज किया गया है.
बांका में दर्ज किया गया सर्वाधिक अधिकतम तापमान
औरंगबाद के अलावा सर्वाधिक अधिकतम तापमान बांका में 28.7 डिग्री , डेहरी में 28.4 डिग्री, शेखपुरा में 27.2 डिग्री, गया में 27 डिग्री, बेगूसराय में 26.9 डिग्री, नवादा और खगड़िया में 26.7 डिग्री, जमुई में 26.6 डिग्री, पटना में 26.4 डिग्री और हरनौत में 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उत्तरी बिहार में सर्वाधिक अधिकतम तापमान मोतिहारी में 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान नौ से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच है.
शहरों का तापमान डिग्री सेल्सियस में
-
शहर- अधिकतम तापमान – न्यूनतम तापमान
-
पटना- 26.4- 13.2
-
मुजफ्फरपुर- 24.0- 14.1
-
गया- 27.0- 10.5
-
भागलपुर- 24.7- 13.0