Bihar Weather Forecast : बिहार में अभी अगले पांच दिनों तक कम लगेगी ठंड, नहीं दिखेगा कोहरा

बिहार के आसमान में ऊपर एक किलोमीटर बाद रात से घना कोहरा रहता है. इसकी वजह वहां समुचित नमी और पुरवैया है. जबकि जमीन पर कमजोर पछुआ चल रही है. सुबह कुछ आंशिक ठंडक की वजह से कोहरा ऊपर की ओर उठता भी है, तो वह एक ऊंचाई के बाद पुरवैया से नीचे ही रह जाता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2022 5:07 AM

बिहार में इस बार आधा दिसंबर महीना बीत जाने के बाद भी अब तक एक दिन भी घना कोहरा नहीं देखा गया. अभी अगले पांच दिन इसकी और संभावना नहीं है. यही वजह है कि अगले चार-पांच दिनों तक दिन और रात के तापमान में इजाफा होने के आसार हैं. आइएमडी ने इस संदर्भ में आधिकारिक पूर्वानुमान जारी किया है. आइएमडी ने आसमान में बन रहे कोहरे की सेटेलाइज चित्र हासिल की है.

जमीन पर कमजोर पछुआ चल रही

आइएमडी के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आशीष कुमार ने बताया कि बिहार के आसमान में ऊपर एक किलोमीटर बाद रात से घना कोहरा रहता है. इसकी वजह वहां समुचित नमी और पुरवैया है. जबकि जमीन पर कमजोर पछुआ चल रही है. सुबह कुछ आंशिक ठंडक की वजह से कोहरा ऊपर की ओर उठता भी है, तो वह एक ऊंचाई के बाद पुरवैया से नीचे ही रह जाता है. इस तरह वायु दाब कमजोर होने से गर्माहट नीचे ही ट्रैप हो जाने से धरातल पर कोहरा अधिक समय तक नहीं बन रहा है. मौसम विज्ञानी आशीष के मुताबिक बीच-बीच में पुरवैया चल जाने की वजह से वातावरण में अच्छी खासी नमी है. पछुआ की शक्तिशाली न होने की वजह से नमी की वजह से गर्माहट बनी हुई है. लिहाजा वातावरण में तापमान बढ़ने की संभावना बन रही है.

Also Read: गोपालगंज के सिधवलिया में इथेनॉल फैक्ट्री बनकर तैयार, प्रतिदिन 75 लीटर होगा उत्पादन, सीएम करेंगे उद्घाटन
प्रदेश में गया रहा सबसे ठंडा 

आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्रदेश में रविवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान गया में 7.3 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि इसमें पिछले 48 घंटे में करीब एक से डेढ़ डिग्री सेल्सियस का इजाफा है. रविवार को पटना में न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा सात से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच न्यूनतम तापमान वाले जिलों या स्थानों में सबौर, डेहरी, औरंगबााद, बांका, नवादा, सीवान/जीरादेई और पूसा/ समस्तीपुर शामिल है. पिछले चौबीस घंटे में करीब 24 जिलों में तापमान बढ़ा है. दिसंबर मध्य के बाद भी प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान 27-28 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच चुका है. प्रदेश में रविवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान अररिया में 28.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सिवान/जीरादेई और सुपौल में 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है.

Next Article

Exit mobile version