22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: धान की रोपनी पूरी, किसानों को बारिश का इंतजार, जानें वर्षा को लेकर विभाग का पूर्वानुमान

Bihar News: बिहार में धान की रोपनी पूरी हो चुकी है. इसके बाद किसानों को बारिश का इंतजार है. फिलहाल, उमस ने लोगों को परेशान कर दिया है. वहीं, बारिश नहीं होने के कारण खेतों से नमी जाने लगी है. किसानों को फसलों के नुकसान की चिंता सता रही है.

Bihar News: बिहार में धान की रोपनी पूरी हो गई है. इसके बाद किसानों को बारिश का इंतजार है. उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. वहीं, बारिश नहीं होने के कारण खेतों से नमी जाने लगी है. किसानों को फसलों के नुकसान की चिंता सताने लगी है. धान के पौधे कई जगह पर पीले पड़ने लगे है. कृषि विभाग भी इसे लेकर चिंंता में है. फसलों को बचाना एक चुनौती बन चुका है. बताया जाता है कि राजधानी पटना में 60 फीसदी किसानों की खेती बारिश पर निर्भर करती है. मात्र 40 फीसदी किसानों के पास ही अपनी बोरिंग है. राज्य में अबतक महज 42 फीसदी ही वर्षा हुई है. ऐसे में सभी को वर्षा का इंतेजार है.

तीन सितंबर को हल्की बारिश की संभावना..

राज्य में लक्ष्य का 98 फीसदी वर्षा हुई है. वर्षा की बात करें तो भागलपुर जिले में एक से दो सितंबर के बीच बारिश की संभावना नहीं है. तीन सितंबर को हल्की बारिश की संभावना है. इस दौरान पश्चिमी हवा चलने की संभावना है. हवा की औसत गति पांच से 10 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. गुरुवार को भागलपुर व आसपास का तापमान अधिकतम 36.5 व न्यूनतम 26. 5 डिग्री सेल्सियस रहा. बीएयू, ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने कहा कि किसान भाइयों को सलाह दी जाती है कि इस दौरान आवश्यकता अनुसार सब्जियों, धान तथा मक्का में सिंचाई कर सकते हैं.

Also Read: राजद के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को उम्रकैद की सजा, जानिए चर्चित डबल मर्डर केस के बारे में..
चिलचिलाती धूप का सितम हुआ तेज..

राज्य के हर जिले में चिलचिलाती धूप का सितम तेज हो चुका है. अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. मॉनसून कमजोर पड़ने के साथ चिलचिलाती धूप का सितम फिर तेज हो गया है. जिससे उमस और गर्मी से लोगों की बेचैनी बढ़ गयी है. हालात यह है कि पारा 36 तक पहुंच चूका है. जो सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा. पिछले 24 घंटे में 1.2 डिग्री पारा में बढ़ोतरी हुई है. बीते बुधवार को अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस था. गुरुवार को सुबह के सात बजे से ही चिलचिलाती धूप से लोगों का सामना हुआ. दिन ढलने के साथ तेवर और बढ़ता गया. दोपहर के समय काफी तीखी धूप थी. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल तीन-चार दिनों तक हल्की बारिश की संभावना है.

Also Read: बिहार: उफान पर बूढ़ी गंडक नदी, गंगा के जलस्तर में भी वृद्धि, जानें अन्य नदियों का हाल..
डैम का निर्माण कार्य जारी

भागलपुर जिले के किसानों की खेती के लिए बारिश पर निर्भरता कम होगी. खेती के लिए जल संकट से नहीं जूझना पड़ेगा. कृषि विभाग के भूमि संरक्षण कार्यालय भागलपुर द्वारा जिले में चेक डैम का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. भूमि संरक्षण कार्यालय, भागलपुर के सहायक निदेशक दीप रश्मि के अनुसार जिले में वित्तीय वर्ष 2021-22 के तहत चेक डैम का निर्माण कार्य हो रहा है . जिले में 87 चैक डैम का निर्माण कार्य कराया जा रहा है . जिसमें जिले के सात प्रखंडों में डैम का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. सुल्तानगंज, शाहकुंड, गोराडीह, सन्हौला, कहलगांव व पीरपैंती में डैम का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. चेक डैम के निर्माण का मकसद है कि बारिश नहीं होने पर भी खेतों के लिये पानी उपलब्ध रहे. बारिश नहीं होने की स्थिति में किसान चेक डैम से मोटर के माध्यम से खेत तक पानी ले जा सकेंगे.

Also Read: राजद के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को उम्रकैद की सजा, जानिए चर्चित डबल मर्डर केस के बारे में..

सितंबर के पहले सप्ताह में हल्की बारिश की उम्मीद

सितंबर के महीने में बहुत अधिक बारिश की उम्मीद नहीं है. सावन में कमोबेश अच्छी तरह सक्रिय रहा मॉनसून भादो में कमजोर रह सकता है. दरअसल, आइएमडी ने सितंबर के पहले पखवारे में कम बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है. इस समयावधि के दौरान बिहार में दिन और रात का तापमान सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं. आइएमडी के मुताबिक सितंबर के पहले सप्ताह में पूरे बिहार हल्की बारिश की संभावना है. यह सामान्य से कम रहेगी. दूसरे हफ्ते में मॉनसून के कमजोर रहने की वजह से प्रदेश में सामान्य से कम बारिश रहने के आसार हैं. रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर के पहले दोनों सप्ताह में उच्चतम तापमान सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं. सितंबर के पहले हफ्तेमें प्रदेश के उत्तर-पूर्व, दक्षिण- मध्य और दक्षिण पूर्व में उच्चतम तापमान 34-36 डिग्री सेल्सियस और प्रदेश के शेष हिस्सों में पारा इससे भी अधिक 36-38 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. इसी तरह सितंबर के दूसरे हफ्ते में प्रदेश के उत्तर-पश्चिम के कुछ हिस्सों में पारा 38 डिग्री तक पहुंच सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें