20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: सर्दी के सितम के बीच बिहारवासी रहें Alert, अभी और बढ़ेगी ठंड, पटना सहित आठ शहरों में सीवियर कोल्ड-डे

Bihar Weather: बिहार में मौसम (Bihar ka Mausam) में थोड़ा परिवर्तन हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) के अनुसार राज्य में ठंडी हवाओं (Cold Wave) की चाल थोड़ी बदलेगी. इसकी संभावना है कि शुष्क और उत्तर-पश्चिम सर्द हवाओं की रफ्तार थोड़ी और बढ़ जाये. इसके पूरे बिहार में दो से तीन दिनों तक कोल्ड-डे (Cold Day) की स्थिति बनेगी रहेगी.

Bihar Weather: बिहार में मौसम (Bihar ka Mausam) में थोड़ा परिवर्तन हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) के अनुसार राज्य में ठंडी हवाओं (Cold Wave) की चाल थोड़ी बदलेगी. इसकी संभावना है कि शुष्क और उत्तर-पश्चिम सर्द हवाओं की रफ्तार थोड़ी और बढ़ जाये. इसके पूरे बिहार में दो से तीन दिनों तक कोल्ड-डे (Cold Day) की स्थिति बनेगी रहेगी, लेकिन दक्षिण-पश्चिम भाग यानी बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद और अरवल आदि जिलों में ठंड का असर थोड़ा और अधिक होगा.

मध्य बिहार पटना व गया जिले में भी शनिवार को भी कोल्ड-डे और घना कुहरा की स्थिति बनी रह सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ऊपर उच्च दबाव का एक टर्फ लाइन बना हुआ है. इससे बिहार से सटे जिलों में मौसम में थोड़ा बदलाव आया है. हालांकि पूरे राज्य के मौसम को देखा जाये तो अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष अंतर नहीं रहेगा. अधिकतम तापमान 15 से 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान छह से दस डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

न्यूनतम तापमान में होगी गिरावट

मौसम पूर्वानुमान (Weather Forecast) के अनुसार अधिकांश शहरों के अधिकतम तापमान में कोई विशेष अंतर नहीं रहेगा. इसमें सामान्य से पांच से छह डिग्री तक गिरावट रहने की संभावना है. वहीं न्यूनतम तापमान में भी सामान्य से दो से पांच डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जायेगी.

Posted By: Utpal Kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें