Bihar Weather गर्मी से बेहाल व बेचन लोग खास कर किसान हर रोज आसमान की ओर टकटकी लगाये रह रहे हैं. लेकिन, आसमान में बादल न देख निराश हो जा रहे हैं. हालांकि सोमवार की देर शाम से आसमान में बादल छाने के साथ मौसम में कुछ नरमी आयी है. तापमान भी लुढ़का है, पर मंगलवार को दिन में कड़ी धूप व तपिश से फिर लोग बेचैन दिखे.
पारा लुढ़का लेकिन, हीट वेव से राहत नहीं मिली. लू की वजह से कई जगहों से कइयों के मरने की सूचना आयी है. इधर मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि बुधवार से लगातार चार दिनों तक आसमान में बादल छाने रहने के साथ बारिश की भी संभावना है. इस दौरान मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी संभावना जतायी जा रही है.
मंगलवार को अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस रहा. सोमवार को अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री व न्यूनतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस रहा. रविवार को अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस रहा था. मंगलवार को दिन में कड़ी धूप व लू की वजह से तपिश रही. सड़कों पर व बाजार में आवाजाही कम दिखायी दी. लेकिन, शाम में रथयात्रा को लेकर गर्मी के बावजूद लोगों की चलहकदमी बढ़ गयी. कड़ी धूप, लू की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी में किसान नजर आ रहे हैं.