18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: बिहार की हवा में घुला जहर! AQI पहुंचा 300 के पार, जानें छठ तक कैसा रहेगा मौसम

Bihar Weather: दिल्ली से ज्यादा बिहार की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है. वायु प्रदूषण खतरनाक लेवल से ऊपर चला गया है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4 से 5 दिनों तक मौसम सामान्य रहेगा.

Bihar Weather: दिल्ली से ज्यादा बिहार की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है. वायु प्रदूषण खतरनाक लेवल से ऊपर चला गया है. दिल्ली से भी ज्यादा दूषित हवा बिहार की हो गई है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4 से 5 दिनों तक मौसम सामान्य रहेगा. उसके बाद पछुआ हवा की वजह से तापमान में गिरावट आ सकती है. हालांकि अभी दिन में धूप निकलेगी जिसकी वजह से गर्मी बरकरार रहेगी.

दीपावली में जमकर छोड़े गए पटाखे की वजह से अभी कुछ जिलों में सुबह के समय हल्का धुंध बना रह सकता है. अभी ठंडी आने में थोड़ा समय लग सकता है. पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के बाद प्रदेश में पारा गिरेगा और ठंड बढ़ेगी.

पिछले 24 घंटे में सबसे गर्म जिला रहा सीतामढ़ी

पिछले 24 घंटे की बात करें तो सीतामढ़ी और मधुबनी सबसे गर्म जिला रहा है. मौसम विभाग ने 16 जिलों का अधिकतम तापमान जारी कर जानकारी दी है. वहीं, सबसे कम तापमान की बात करें तो रोहतास और बांका में रहा है. मौसम विभाग ने 14 जिलों का न्यूनतम तापमान जारी किया है.

Also Read: पटना में दीपावली की रात लगी भीषण आग, दो फर्नीचर फैक्ट्री जलकर राख

राजधानी पटना समेत 12 जिलों का AQI 200 के पार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजधानी पटना समेत राज्य के 12 जिलों का AQI 200 के पार चला गया है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. जबकि, शुद्ध हवा के लिए एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 से कम होना चाहिए.

बता दें कि, पिछले 24 घंटे के अंदर हाजीपुर का AQI लेवल 346 दर्ज किया गया है, जबकि देश की राजधानी दिल्ली में AQI 328 है. पटाखे बैन होने के बाद भी हाजीपुर सहित कई जिलों में जमकर आतिशबाजी हुई. यहां धूल कण की मात्रा भी ज्यादा होना वायु प्रदूषण के स्तर को बढ़ने का कारण माना जा रहा है.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें