Bihar Weather: तेजी से बदलने वाला है बिहार का मौसम, 17 से 21 मार्च के बीच ठनका व ओला गिरने की संभावना

Bihar Weather: 17 से 21 मार्च के बीच प्रदेश के कई हिस्सों में ठनका और ओला वृष्टि की आशंका है. आइएमडी ने इसको लेकर किसानों को सतर्क कर एडवाइजरी जारी की है. आइएमडी के मुताबिक इस दरम्यान प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में 10 से 40 मिलीमीटर बारिश होने की प्रबल संभावना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2023 6:46 AM

Bihar Weather: 17 से 21 मार्च के बीच प्रदेश के कई हिस्सों में ठनका और ओला वृष्टि की आशंका है. आइएमडी ने इसको लेकर किसानों को सतर्क कर एडवाइजरी जारी की है. आइएमडी के मुताबिक इस दरम्यान प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में 10 से 40 मिलीमीटर बारिश होने की प्रबल संभावना है. आइएमडी पटना के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आशीष कुमार की तरफ से जारी जानकारी के मुताबिक रबी की फसल पक गयी है, तो 17 मार्च से पहले कटाई कर लें. साथ ही कटी हुई फसल को पानी से भीगने से बचाने विशेष स्थानों का चयन कर लें. अगर मौसम खराब है तो पशुधन और स्वयं को बचाएं. घर से न निकलें. बिजली चमकने और मेघ गर्जन के समय विशेष सतर्कता बरतें. वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि मेघ गर्जन की समयावधि आधा से एक घंटे के बीच की होती है. आइएमडी आशीष कुमार के मुताबिक बिहार में शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है.

तापमान में आएगी 10 डिग्री की गिरावट

तापमान में भी अचानक से दस डिग्री तक की गिरावट आने की संभावना है. सोमवार को अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री रहा. ऐसे में एहतियात के तौर पर मौसम विभाग की ओर से किसानों को सुझाव दिया गया है. जिसमें बताया गया है कि अभी रबी फसल की कटाई का समय है. ऐसे में यदि फसल पक चुकी है, तो कटाइ करे. अपने कटे हुए फसल को पानी और नमी से बचाने के लिए सुरक्षित स्थान पर रखें. लोगों को मौसम साफ होने पर ही बाहर निकलने को लेकर अलर्ट किया गया है. सामान्य तौर पर मेघ गरजने की समय सीमा आधा से एक घंटे की होती है. इस परिस्थिति में घिरने पर किसी हाल में पेड़ के नीचे खड़ा होने से बचना चाहिए.

Also Read: Bihar Budget Session: बिहार विधानसभा में उठा तमिलनाडु मामला, माफी मांगने पर भड़के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा

Next Article

Exit mobile version