पटना . बिहार में पिछले कुछ दिनों से सुस्त मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. सोमवार की देर रात पटना और इसके आसपास के इलाकों में बारिश शुरू हो गयी. प्रदेश में अगले 10 दिनों तक झमाझम बारिश होने के आसार हैं. इस वजह से वातावरण में ठंडक आयेगी. धान की फसल को फायदा होगा. सबसे बड़ा फायदा आगामी रबी सीजन को होगा.
बिहार में अभी तक 553 मिमी से अधिक बारिश हाे चुकी है. हालांकि यह सामान्य से 36% कम है. आइएमडी के क्षेत्रीय निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि एक बार फिर बिहार में मॉनसून की सक्रियता अच्छी खबर है. मध्य और दक्षिण मध्य बिहार में कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
इसी तरह उत्तर-पश्चिम बिहार में भी भारी बारिश के आसार बने हुए हैं. हालांकि मौसम विज्ञान विभाग ने इस दौरान ठनके को लेकर अलर्ट जारी किया है. बिहार में सुस्त अथवा कमजोर पड़े मॉनसून की सक्रियता के पीछे की वजह कम दबाव का क्षेत्र बनना है. छत्तीसगढ़ के ऊपर बना यह कम दबाव का केंद्र बिहार की तरफ से तेजी से बढ़ रहा है.
दूसरी तरफ हवा का पैटर्न बदला है. सतह के निकट तक पुरवैया शक्तिशाली तौर पर बह रही है. इसकी वजह से प्रदेश के वातावरण में नमी की पूर्ति हो रही है. इसके अलावा मॉनसून को सक्रिय करने वाली और भी मौसमी दशाएं बन रही हैं. इन सभी मौसमी परिस्थितियों की वजह से बिहार में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हुआ है.