Bihar Weather: दिसंबर के महीने में पहाड़ी इलाकों में एक बार फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है. इस महीने की यह दूसरी बर्फबारी है. 23 दिसंबर दिन सोमवार को दिन में बर्फबारी हुई और शाम होते ही मैदानी इलाकों में कनकनी बढ़ गई. राज्य में पछुआ हवा चलने लगी है. जिससे सूर्यास्त होते ही ठिठुरन का एहसास हो रहा है. अब तापमान में गिरावट होने की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र ने आज 12 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट भी जारी किया है. साथ ही कुछ जिलों में हल्की बारिश भी होने की संभावना व्यक्त की गई है. राज्य में पछुआ हवा भी एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. कुल मिलाकर अब मौसम में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है.
पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से बदलेगा मौसम
उत्तराखंड, हिमाचल सहित भारत के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होने से बिहार का मौसम बदल रहा है. एक बार फिर से लोगों को ठिठुरन महसूस होने लगी है. वैज्ञानिक कुमार गौरव ने बताया कि 27 दिसंबर को एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ पश्चिम हिमालय और उसके आस पास के क्षेत्रों के मैदानी क्षेत्रों को प्रभावित करेगा. इस वजह से 28 और 29 दिसंबर को बिहार के दक्षिण पश्चिम भाग के जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है.
Also Read: बिहार के पांच मुखिया को मिलेगा विशिष्ट सम्मान, सुशासन दिवस पर राज्यपाल करेंगे सम्मानित
पछुवा हवा के साथ होगी हल्की बारिश
आईएमडी के अनुसार आज 24 दिसंबर को सुबह के समय सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, खगड़िया, मुंगेर, बांका और जमुई में घना कोहरा छाया रहेगा. इस वजह से येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही राज्य के उत्तर-पश्चिम भागों जैसे पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढी, शिवहर, गोपालगंज, सीवान और सारण जिलों के कुछ स्थानों पर बहुत हल्की बारिश यानि बूंदाबादी होने की संभावना है. राज्य में हल्की से मध्यम गति की पछुआ हवा चलने का पूर्वानुमान है.