Bihar Weather : मौसम बदलने से प्रदूषण में आयी कमी, पटना में 100 प्वाइंट तक सुधरा एक्यूआइ

ठंड में कमी आने और वसंत की शुरुआत के साथ पटना शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है और एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) में 100 प्वाइंट तक की कमी आयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2021 10:06 AM

पटना . ठंड में कमी आने और वसंत की शुरुआत के साथ पटना शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है और एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) में 100 प्वाइंट तक की कमी आयी है.

ठंड के दौरान बीते दिसंबर-जनवरी में हवा का घनत्व बढ़ने से उसमें तैरने वाले सूक्ष्म धूलकणों खासकर पीएम 2.5 की मात्रा बहुत बढ़ गयी थी और कहीं कहीं तो यह 500 के आसपास पहुंच गयी थी.

मुख्य शहर में तारामंडल के आसपास एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के खतरनाक स्तर को भी पार कर गयी थी जो कि पिछले तीन-चार दिनों से 300 के आसपास रह रही है. रविवार को शाम छह बजे यह 321 थी.

जानकारों की माने तो आनेवाले दिनों में धूप खिलने के कारण इसमें और सुधार आ सकता है, वैसे सड़कों पर बढ़ती गाड़ियों की भीड़ से हवा के प्रदूर्षित होने की आशंका बढ़ती जा रही है.

एक्यूआइ की स्थिति

मॉनीटरिंग स्टेशन एक्यूआइ

  • तारामंडल 321

  • मुरादपुर 196

  • राजवंशी नगर 188

  • समनपुरा 177

शहर का औसत एक्यूआइ 241

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version