Bihar Weather: भागलपुर में पारा 8 डिग्री, मुजफ्फरपुर में दिल्ली से भी अधिक ठंड, जानिए अगले 4 दिनों का मौसम..

Bihar Weather Report: बिहार के भागलपुर में पारा 8 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले तीन से चार दिनों तक प्रदेश में ठंड और अधिक बढ़ेगी. तापमान अभी और लुढ़केगा. इसके पीछे की वजह भी बतायी है. जानिए वेदर रिपोर्ट..

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 13, 2023 8:21 AM

Bihar Weather Report: बिहार में ठंड अब बढ़ने लगी है. समस्तीपुर के पूसा और भागलपुर के सबौर सबसे अधिक सर्द रहा. दोनों जगहों का तापमान लुढ़क कर 8 डिग्री पर आ गया. मुजफ्फरपुर व उत्तर बिहार के कई इलाकों में दिल्ली से भी अधिक ठंड महसूस की गयी. पटना  व आसपास के इलाकों के तापमान में गिरावट जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो-तीन दिनों में शहर के अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है. वर्तमान में सतह से 5.8 किमी ऊपर तक पछुआ हवा बह रही है. इससे मौसम साफ होने के कारण दिन में धूप निकल रही है और रात में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक साइक्लोनिक सिस्टम बना हुआ है. इसके प्रभाव से भी अधिकतम तापमान में गिरावट हो सकती है. वहीं, मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 25.2 और न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार के मुकाबले तापमान में कोई विशेष अंतर नहीं है.

भागलपुर में पारा आठ डिग्री तक पहुंचा

भागलपुर में पारा आठ डिग्री तक लुढ़क कर पहुंच गया. ठंडी पछिया हवा के असर से मंगलवार को भी जिले के तापमान में कमी आयी. सुबह के समय का न्यूनतम तापमान एक अंक कम होकर आठ डिग्री तक पहुंच गया. वहीं दोपहर के समय अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री रहा. सुबह में हल्का कोहरा भी छाया रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली समेत देश के उत्तर पश्चिमी राज्य जम्मू कश्मीर, राजस्थान, पंजाब व दिल्ली में भी मंगलवार को न्यूनतम तापमान छह के आसपास रहा. फिलहाल न्यूनतम तापमान इससे कम नहीं होगा. बीएयू के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार के अनुसार, 13 से 17 दिसंबर के बीच भागलपुर के तापमान में कमी बनी रहेगी, हालांकि दिन में धूप निकलेगी. सुबह में कोहरा रह सकता है, इस दौरान बारिश की संभावना नहीं है. आसमान साफ रहेगा. पछिया हवा चलने की संभावना है. किसान इस दौरान गेहूं और मक्का की बुआई शीघ्र करें, सब्जियों में आवश्यकता अनुसार सिंचाई करें.

Also Read: बिहार में खुलेगा 277 इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन, मिलेगा बिजली टैरिफ पर 30 प्रतिशत का अनुदान
दिल्ली एनसीआर व आगरा से भी अधिक सर्दी मुजफ्फरपुर में

उत्तर बिहार में बारिश के बाद तेजी से मौसम का मिजाज बदला है. यही वजह है कि दिल्ली एनसीआर और आगरा से भी अधिक सर्दी फिलहाल मुजफ्फरपुर में पड़ रही है. मौसम विभाग के आकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में पारा में 1 डिग्री की और गिरावट दर्ज की गयी है. रिकॉर्ड के तहत मंगलवार को न्यूनतम तापमान लुढ़क कर 8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. जो सामान्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस कम है. बीते सोमवार को यह आकड़ा 9 पर था. वहीं अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दूसरी ओर दिल्ली एनसीआर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा, साथ ही आगरा में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कुल मिला कर तुलना किया जाये तो वर्तमान में दिल्ली और मुजफ्फरपुर की सर्दी एक बराबर है. दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया है.


6 किमी. की रफ्तार से चलेगी पछुआ हवा

मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को अगले 17 दिसंबर तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है. जिसके तहत अगले पांच दिनों में पारा में और गिरावट के साथ ठंड बढ़ने की संभावना जतायी गयी है. इस अवधि में 5-6 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से पछुआ हवा चलेगी. अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. बताया गया है कि इस दौरान सुबह के समय कोहरा छायेगा, वहीं दिन में मौसम साफ रहने की संभावना है.

आने वाले दिनों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड!

आधा दिसंबर का महीना लगभग खत्म हो चुका है. अभी तक लोगों को कड़कड़ाती ठंड का इंतजार था. जो अब खत्म होने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार तापमान में धीरे-धीरे गिरावट हो रही है. लेकिन अभी तापमान इतने नीचे नहीं पहुंचा है. लेकिन आने वाले दिनों में कड़ाके के ठंड की संभावना जतायी गयी है. फिलहाल सुबह और रात के समय अधिक सर्दी पड़ रही है.

13 से 17 दिसम्बर तक कैसा रहेगा मौसम?

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय,पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केन्द्र व भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से 13 से 17 दिसम्बर 2023 तक के लिये माैसम पूर्वानुमान जारी किया गया है. पूर्वानुमानित अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. इस दौरान मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है. सुबह में हल्का कुहासा छा सकता है. दिन में माैसम रहने की संभावना है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. वहीं न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 5 से 6 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पछिया हवा चलने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version