Bihar Weather: बिहार में बढ़ी कनकनी, पारा 10 डिग्री से नीचे लुढ़का, इन जिलों में अभी और बढ़ेगी ठंड..

बिहार में ठंड अब बढ़ गयी है. पछुआ हवा के कारण कनकनी बढ़ी हुई है. मौसम विभाग ने बताया कि अभी सूबे में तापमान में और गिरावट आएगा. वहीं अधिकतर जगहों पर पारा 10 डिग्री से नीचे लुढ़क गया है. जानिए क्या है वेदर अपडेट..

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 14, 2023 8:36 AM

Bihar Weather Report: बिहार में ठंड अब बढ़ गयी है. पछुआ हवा की वजह से लोग कनकनी भी महसूस करने लगे हैं. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी पछुआ हवा का प्रकोप जारी रहेगा. प्रदेश में कई जगहों पर तापमान लुढ़क कर 10 डिग्री से नीचे जा चुका है.मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, इस सप्ताह न्यूनतम पारा 9-8 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहेगा. शाम ढलते ही घना कोहरा कई जगहों पर अभी छा रहा है.वहीं बारिश का असर खत्म होते ही प्रदूषण भी बढ़ चुका है. बुधवार को देश का पांचवां सबसे प्रदूषित शहर भागलपुर रहा. जानिए ठंड को लेकर मौसम विभाग का क्या है पूर्वानुमान..

पटना में अभी जारी करेगा पछुआ हवा का प्रकोप

पटना शहर व आसपास के क्षेत्रों में अभी पछुआ हवा का प्रकोप जारी रहेगा. इससे शहर के तापमान में कमी आयेगी. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार अभी सतह से 5.8 किमी ऊपर तक पछुआ हवा चल रही है. वहीं, बुधवार को शहर का न्यूनतम तापमान 10.6 और अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Also Read: Bihar Weather: तेज पछुआ हवा से बिहार में बढ़ेगी ठंड, जानिए अगले 4 दिनों के मौसम को लेकर क्या आयी रिपोर्ट..
गया में आर्द्रता बढ़ने के साथ बढ़ी कनकनी, न्यूनतम पारा पहुंचा 9.2 डिग्री

आर्द्रता बढ़ने के साथ बुधवार को गया में कनकनी अधिक महसूस की जा रही है. लोग शाम से ही कनकनी की वजह से गर्म कपड़े से शरीर को पूरी तरह ढंक कर चल रहे हैं. कहीं-कहीं अलाव जलाकर लोग शरीर सेंकते देखे जा रहे हैं. बुधवार को न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री व अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि मंगलवार को न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री व अधिकतम 24.5 डिग्री व सोमवार को न्यूनतम पारा 9.0 डिग्री व अधिकतम पारा 25.0 डिग्री सेल्सियस रहा था. बुधवार को सुबह की आर्द्रता 79 प्रतिशत व शाम की आर्द्रता 54 प्रतिशत रही. मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि इस सप्ताह न्यूनतम तापमान 9-8 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहेगा. शाम ढलते ही घना कोहरा छा रहा है. आधी रात होते-होते कुहासा धुंध में बदल जाता है, तब करीब तीन मीटर आगे कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. यह स्थिति सुबह करीब साढ़े चार बजे तक बनी रह रही है. कुहासे की वजह से किसानों के खेतों में पड़े धान के पस्तर सूख नहीं पा रहे हैं. इसकी वजह से किसान काफी परेशान दिख रहे हैं. इधर दिन में भी धूप खिल तो रही है पर उसमें गर्मी नहीं महसूस हो रही है. पछुआ हवा के बहने से सर्दी व कनकनी अधिक महसूस हो रही है.


मुजफ्फरपुर में पछुआ हवा चलने से सिहरन शुरू, अभी और गिरेगा तापमान

पछुआ हवा के चलने से शाम होते ही कनकनी महसूस होने लगी है. पिछले तीन दिनों से मुजफ्फरपुर का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर है. बुधवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.3 डिग्री कम है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, रात व दिन के तापमान में अभी और गिरावट होगी. इससे ठंड बढ़ेगी. बीते चार दिनों में मौसम में तेजी से बदलाव आया है. दो दिनों से चल रही पछिया हवा ने ठंड बढ़ा दी, सुबह व शाम में गर्म कपड़े पहनने के बाद भी सिहरन महसूस होने लगा है. रात के समय ठंड का असर और बढ़ गया है. पूरा नवंबर बिना ठंड के गुजरा, लेकिन आखिरी दिनों में मौसम ने पलटी मारी और ठंडी हवा चलने लगी. हवा चलने के कारण लोग दिन में भी गर्म कपड़े पहन कर बाहर निकले रहे हैं.

देश का पांचवां सबसे प्रदूषित शहर रहा भागलपुर, न्यूनतम तापमान आठ डिग्री रहा

भागलपुर जिले में लगातार दूसरे दिन बुधवार की सुबह का न्यूनतम तापमान आठ डिग्री रहने से लोगों को ठंडक का अहसास हुआ. दोपहर के समय अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहा. पछिया हवा के कारण बढ़ी सर्दी से बचाव के लिए लोग गर्म कपड़े पहन रहे हैं. शाम ढलने से लेकर सुबह धूप खिलने तक ठंडक का असर रहा. हवा में नमी की मात्रा 97 प्रतिशत तक पहुंच गयी. इससे धुंध बढ़ने के आसार हैं. वहीं, वातावरण में धूलकण की मात्रा बढ़ने से जिले की हवा की गुणवत्ता बहुत खराब रही. शहर के मायागंज इलाके का अधिकतम वायु गुणवत्ता सूचकांक 398 रहा. भागलपुर देश का पांचवां सबसे प्रदूषित शहर रहा. हवा की गुणवत्ता सामान्य से 10 गुना अधिक खराब रही. आमलोगों के स्वास्थ्य पर इसका खराब असर पड़ा रहा है.

तापमान में कमी बनी रहेगी

14 से 18 दिसंबर के बीच जिले के तापमान में कमी बनी रहेगी. दिन में धूप निकलेगी. इस दौरान बारिश की संभावना नहीं है. सुबह में हल्की धुंध रह सकती है, फिर आसमान साफ रहेगा. इस दौरान पश्चिमी हवा चलने की संभावना है, हवा की औसत गति चार किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. किसान को सलाह दी गयी है कि इस दौरान गेहूं और मक्का की बुआई शीघ्र समाप्त कर लें. सब्जियों में आवश्यकता अनुसार सिंचाई करें.

खगड़िया का पारा@11 डिग्री, पछुआ हवा से बढ़ी कनकनी

खगड़िया जिले में मौसम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. सामान्य तौर पर मौसम शुष्क बना हुआ है,लेकिन सुबह और शाम के वक्त पछुआ हवा के कारण बाहर निकलने पर सिहरन की स्थिति है. इस वक्त ठंड का अधिक सामना करना पड़ रहा है. बस धूप निकलने पर ही राहत मिल रही है. लगातार चल रही पछुआ हवा के कारण कनकनी बढ़ती जा रही है. बुधवार को अनुमंडल क्षेत्र का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. इस प्रकार बीते पांच दिनों में अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है, जबकि आने वाले दो से तीन दिनों में तीन डिग्री तक तापमान और गिर सकता है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार वर्तमान में लोगों को ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.

Next Article

Exit mobile version