12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘मोचा तूफान’ की वजह से बिहार में होगी बारिश? गर्मी के 41 डिग्री वाले टॉर्चर के बीच मौसम पूर्वानुमान जानें

Bihar Weather Report: बिहार का मौसम अब फिर एकबार बेहद क्रूर हो चुका है. भीषण गर्मी ने लोगों के जनजीवन को प्रभावित किया है. कई जिलों में 41 डिग्री तक पारा चढ़ने लगा. वहीं मौसम विभाग ने मोचा तूफान और बारिश को लेकर बड़ी जानकारी दी है.

Bihar Weather Alert: बिहार में करीब दो हफ्ते तक मौसम सामान्य रहने के बाद अब गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. सोमवार को फिर एकबार गर्म हवा के प्रवाह ने लोगों को खुले आसमान के नीचे परेशान किया. दिन के तापमान में तीन से पांच डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गयी. सोमवार को भागलपुर, पूर्णिया, बांका व जमुई और पटना समेत 13 जिलों का तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा. मोचा तूफान (mocha toofan) और बिहार में बारिश (Bihar me barish) के पूर्वानुमान को लेकर मौसम विभाग की रिपोर्ट (Bihar weather Report)जानिए

सोमवार को आसमान ने उगला आग

सोमवार को पूर्णिया, शेखपुरा, खगड़िया और बांका में प्रचंड गर्मी का एहसास लोगों ने किया.बिहार का मौसम पूरी तरह अभी शुष्क है. भागलपुर-बांका-पटना समेत अधिकतर जिलों में आसमान में बादलों की आवाजाही व बारिश की गतिविधियां रुकने के बाद जिले में एक बार फिर से गर्मी का दौर शुरू हो गया है. सोमवार को जेठ महीने की तेज धूप व शुष्क पछिया हवा के कारण लोगों को गर्मी व जलन का अहसास हुआ. घर में टंकियों के तपने के कारण नलों से गर्म पानी निकलता रहा.

गर्मी से लोग तबाह

बीते सुबह 10 बजे से ही आसमान से अंगारे बरसने लगे. स्कूलों में छुट्टी के बाद घर तक पहुंचने में बच्चों के पसीने छूट गये. वहीं जरूरी काम से बाहर निकले बाइक सवार व पैदल यात्रियों को तेज धूप के कारण जलन का अहसास हुआ. स्कूल से बच्चों को वापस ले जा रहे अभिभावकों ने भी छाते व छांव का सहारा लिया.

बारिश की कितनी संभावना?

बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि नौ से 12 मई तक भागलपुर जिले में आसमान साफ रहेगा. इस दौरान गर्म पश्चिमी हवा चलती रहेगी. हवा की औसत गति छह से 10 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है, अभी बारिश की संभावना नहीं है. तापमान में वृद्धि की संभावना है.

बंगाल की खाड़ी में चक्रवात होगा सक्रिय :

दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और इससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो गया है. यह नौ मई तक एक डिप्रेशन में तब्दील हो सकता है. इसके बाद यह सिस्टम बंगाल की मध्य खाड़ी में उत्तर की ओर बढ़ते हुए एक चक्रवाती तूफान के रूप में बदलने की संभावना है.

पूर्व बिहार पर दिख सकता है तूफान का असर

दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में समुद्र की स्थिति बहुत खराब रहेगी. समुद्र में ऊंची लहरें उठेंगी. अगले पांच दिनों में इसका असर पूर्व बिहार पर दिख सकता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 13 और 14 मई को बिहार के तटवर्ती क्षेत्र कटिहार, किशनगंज, जमुई वगैरह के कुछ हिस्सों में बारिश की आशंका जताई जा रही है. उत्तर बिहार के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें