पटना: अगले 24-48 घंटे के बीच दक्षिण-पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी बिहार मध्यम से भारी बारिश हो सकती है़ इस बीच इन इलाकों में ठनका गिरने के आसार हैं. मध्य बिहार में तेज वहा के साथ छिट-पुट, लेकिन तेज बारिश होने के भी आसार बने हुए हैं.
बिहार में बारिश होने की वजह गया से बंगाल की खाड़ी तक मौजूद ट्रफ लाइन है़ इसके अलावा साउथ-वेस्ट एिरया में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन ने भी बारिश के आसार को मजबूत बना रखा है़ मंगलवार को बिहार में दिन का तापमान सामान्य से दो से चार डिग्री सेल्सियस अधिक रहा़ मुजफ्फरपुर में दिन का तापमान प्रदेश में सबसे अधिक 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया़.
Also Read: COVID-19 Bihar: सेंट्रल जीएसटी के सुप्रीटेंडेंट की एम्स में मौत, पटना में कोरोना मरीजों की संख्या 10 हजार के पार
अगले तीन-चार दिन 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बिहार के कई इलाकों में हवा चल सकती है़. इस दौरान कई जगहों पर ठनका गिरने की भी आशंका है़ फिलहाल बिहार में ट्रफ लाइन मंगलवार से प्रभावी हो चुकी है़. पूर्वानुमान के मुताबिक तेज हवा के साथ बारिश और लाइटनिंग मंगलवार-बुधवार की रात से ही शुरू हो गयी़.
मौसम विज्ञानियों के मुताबकि जुलाई के बाद अगस्त में बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का केंद्र बन चुका है़. इसकी वजह से वहां से नमी लगातार बिहार की तरफ बढ़ रही है. दरअसल झारखंड, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ पर सक्रिय रही ट्रफ लाइन मंगलवार को गया होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैल गयी़ इसकी वजह से अगस्त में जुलाई की ही भांति अच्छी बारिश रिकार्ड किये जाने की संभावना है़
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक सबसे ज्यादा खतरे ठनका का है़ मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है़ मौसम पूर्वानुमान विभाग ने इस मामले में आपदा विभाग को भी सूचित कर दिया है़.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya