19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: तेज पछुआ हवा से बिहार में बढ़ेगी ठंड, जानिए अगले 4 दिनों के मौसम को लेकर क्या आयी रिपोर्ट..

Bihar Weather Report: बिहार का मौसम आने वाले दिनों में कैसा रहेगा, इसकी जानकारी मौसम विभाग ने दे दी है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रियता का कोई असर प्रदेश पर नहीं दिखा है. वहीं ठंड को लेकर मौसम विभाग की ओर से बड़ी जानकारी दी गयी है.

Bihar Weather Report: बिहार में अगले तीन से चार दिन पछुआ तेज हो जाने के आसार हैं. इसकी वजह से राज्य के उच्चतमत तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज होने की संभावना. आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक तापमान में यह गिरवट सर्द पछुआ की गति बढ़ने से होगी. अभी आठ से दस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ चल रही है, जबकि मंगलवार को पछुआ की गति 12-14 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुच जायेगी.इस परिदृश्य में रात की तरह दिन में भी ठंड महसूस होगी.

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का अभी प्रदेश पर कोई असर नहीं

आइएमडी के वरिष्ठ विज्ञानी आशीष कुमार ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का अभी प्रदेश पर कोई असर नहीं है. अगले तीन दिन तक किसी खास असर की संभावना नहीं है. आइएमडी के आधिकारिक पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में सोमवार को पटना को छोड़कर समूचे राज्य में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहा. विशेष रूप से पूर्वी बिहार में उच्चतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री और दक्षिणी बिहार में उच्चतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम रहा.

भागलपुर का तापमान

भागलपुर व आसपास के क्षेत्रों में आकाश में आंशिक रूप से बादल छाये रहने की संभावना है. तत्काल वर्षा की कोई संभावना नहीं है. बीते 72 घंटे में अधिकतम तापमान में 1.2 डिग्री सेल्सियस का जबकि न्यूनतम तापमान में 4.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी. सोमवार को आसपास का अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी की मात्रा सर्वोच्च स्थान पर 100 प्रतिशत रही. पश्चिमी हवा 4.9 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली.

Also Read: KK Pathak तक अब रोज पहुंचेगी बिहार के स्कूलों की ये रिपोर्ट, DEO को मिला एक और नया टास्क..
12 से 16 दिसंबर के बीच भागलपुर सहित आसपास का मौसम

बिहार कृषि विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 से 16 दिसंबर के बीच भागलपुर सहित आसपास में पश्चिमी हवा दो से चार किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की संभावना है. सुबह शाम ज्यादा ठंड बनी रहेगी. किसान आवश्यकता अनुसार फसलों में सिंचाई करें. आलू टमाटर और सरसों की फसल का निरीक्षण करते रहें. झुलसा रोग के संक्रमण को देखते हुए फसल की निगरानी करें. लक्षण दिखने पर वैज्ञानिक से सलाह लेकर दवा का छिड़काव करें. बीमारी या कीड़े का प्रकोप बढ़ने की भी आशंका है.

10.8 डिग्री सेल्सियस पहुंचा पटना शहर का न्यूनतम तापमान

पछुआ हवा के प्रभाव में पटना शहर के न्यूनतम तापमान में लगातार कमी आ रही है. रविवार को शहर का न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि सोमवार को लगभग 2.3 डिग्री कमी के साथ न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार पछुआ हवा के कारण अगले एक दो दिनों में और तापमान गिरने की संभावना है. वहीं दिन में धूप रहने के कारण शहर का अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

उत्तर बिहार में पछिया हवा से बढ़ी ठंड, नौ डिग्री पर पहुंचा पारा

मौसम के बदले मिजाज के साथ रात के साथ दिन में भी ठंड बढ़ गयी है. इस साल ठंड के मौसम में पहली बार न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस पर पहुंच, जो सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को मुजफ्फरपुर का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रहा. न्यूनतम तापमान में 24 घंटे में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 16 डिग्री का अंतर है. इधर, पछुआ हवा के चलने से ठंड में दिनों-दिन बढ़ोतरी हो रही है. रात के समय पारा गिरने से बाजार में लोग अलाव भी जलाने लगे हैं. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार एक सप्ताह में ठंड और बढ़ेगी. सुबह के समय घना कोहरा रहेगा.

बारिश का असर खत्म होते ही प्रदूषण बढ़ा

बारिश का असर खत्म होते ही राज्य के शहरों के एक्यूआइ में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बीते सप्ताह में बूंदा-बांदी होने से राज्य के कई शहरों की वायु गुणवत्ता साफ दर्ज की गयी थी. परेशानी की बात यह है कि रविवार के मुकाबले शहर के एक्यूआइ रिपोर्ट में और खराबी दर्ज की गयी है. रविवार को पटना शहर का एक्यूआइ 248 दर्ज किया गया था. वहीं, सोमवार को शहर का एक्यूआइ रिपोर्ट 305 दर्ज की गयी है. यही हाल पटना के अलावा बिहार के अन्य शहरों का भी है. उत्तर बिहार के जिलों के एक्यूआइ रिपोर्ट ज्यादा खराब दर्ज किये जा रहे हैं. पूर्णिया, अररिया, छपरा, कटिहार, सहरसा, मुजफ्फरपुर का एक्यूआइ रिपोर्ट 300 के पार दर्ज की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें