Bihar Weather Report: बिहार में सर्दी का सितम अब बढ़ रहा है. भागलपुर समेत आसपास के अन्य जिलों के तापमान मे उतार चढाव का दौर लगातार जारी है. ठंड ने अब अपना तेवर दिखाना भी शुरू कर दिया है. पछुआ हवा के कारण अब ठंड अधिक तेज होने के आसार हैं. बांका, पूर्णिया समेत आसपास के जिलों में भी ठंड अब तेज होने लगा है. जानिये आगे किस तरह का रहेगा मौसम और क्या है इसे लेकर पूर्वानुमान…
भागलपुर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान में 1.4 जबकि न्यूनतम तापमान मे 0.3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई. ठंड बढ़ चुकी है और आगे बढ़ने की संभावना है. बीएयू के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र के नोडल पदाधिकार डॉ सुनील कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 से 14 दिसंबर के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान में पश्चिमी हवा 4 से 8 किलोमीटर प्रतिघंटा तक चलने की संभावना बतायी गयी है. आने वाले कुछ दिनों में ठंड का असर तेज होगा.
बांका जिले में अब ठंड ने अपना तेवर दिखाना शुरु कर दिया है. सर्दी का सितम बढ़ने के साथ लोगों ने गर्म कपड़े धड़ाधड़ निकाले जाने लगे हैं. इस सप्ताह के मध्य में बादल छाये रहने की संभावना है. मौसम विभाग के द्वारा जारी आगामी पांच दिनों के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, इस सप्ताह के दौरान बारिश होने की संभावना कम है. आसमान आंशिक से लेकर मुख्यत साफ रहने की पूर्वानुमान है. 5 से 9 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से पछिया हवा चलने की उम्मीद है.
Also Read: Bihar News: लखीसराय में जोरदार टक्कर के बाद ट्रक-स्कॉर्पियो में लगी भीषण आग, अंदर फंसे दो लोगों की मौत
बांका जिले का अधिकतम तापमान 27.6 एवं न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस रह सकती है. पिछले दिनों में हुई तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण मिर्च के फसल में थ्रिप्स एवं सरसों में लाही का प्रकोप दिखने को मिल सकता है. जिसकी निगरानी बेहद जरुरी है. पशुपालकों को अपने गाय व भैंस को गलघोटू एवं लोंगडीया बीमारी के खिलफ टीकारकण करने की सलाह दी गयी है.
पूर्णिया में धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है. शुक्रवार को सुबह लोगों को सर्द हवाओं ने ठंड का अहसास कराया. जब सुबह हुई तो मौसम ठंडा होने के चलते हल्की धुंध की चादर भी छाई हुई थी. लेकिन कुछ ही देर बाद सूरज निकलने पर धुंध भी छट गयी और मौसम भी सामान्य हो गया.
मौसम विभाग की मानें तो दिसंबर के तीसरे सप्ताह में जिले में सबसे ज्यादा सर्दी पड़ेगी. अगले दो-तीन दिन तक तापमान में बहुत ज्यादा परिवर्तन नहीं होगा. लेकिन उसके बाद चार से 5 डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. जिले में 20 दिसबंर से 20 जनवरी तक ठंड पिक पर रहेगा. इस दौरान 28 दिसंबर से 12 जनवरी के बीच पूरे पूर्णिया शीतलहर की चपेट में रहेगा.
Posted By: Thakur Shaktilochan