Bihar Weather Report: बिहार में गर्मी के तेवर अभी सख्त हैं. मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है और बताया गया है कि पूरे बिहार में अभी लू चलेगी और लू जैसे हालात कई जगह बने रहेंगे. पछुआ हवा से लोगों की परेशानी बढ़ी रहेगी. प्रदेश में मौसम अभी लोगों को सता रहा है. 22 अप्रैल को भागलपुर, बांका समेत कई जिलों में जबरदस्त लू चलने का पूर्वानुमान है. वहीं बिहार की 5 सीटों पर दूसरे फेज में मतदान होना है. जानिए 26 अप्रैल को मतदान के दिन इन जिलों में मौसम का हाल क्या रहेगा..
बिहार में गर्मी को लेकर मौसम विभाग की रिपोर्ट
बिहार में प्रचंड गर्मी का दौर शुरू हो गया है. आइएमडी का कहना है कि 26 अप्रैल के आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. अगर इसका प्रभाव देखा गया तो बिहार का मौसम भी इससे प्रभावी हो सकता है. बता दें कि भागलपुर, बांका, पूर्णिया समेत 30 जिलों का पारा 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया. वहीं अभी इस गर्मी से राहत की संभावना नहीं देखी जा रही है.
ALSO READ: भागलपुर में सीएम नीतीश, चिराग और जीतनराम मांझी आज करेंगे जनसभा, अभिनेत्री नेहा शर्मा करेंगी रोड शो
भागलपुर व बांका का मौसम कैसा रहेगा..
22 से 26 अप्रैल के बीच भागलपुर में तापमान में वृद्धि हो सकती है. इस दौरान आसमान साफ रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. इस दौरान पश्चिमी हवा चलने की संभावना है. बिहार कृषि विवि सबौर, ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि हवा की औसत गति 4 से सात किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. रविवार को भागलपुर व आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 40.5 व न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
कटिहार का मौसम..
रविवार को कटिहार में इस वर्ष का सबसे अधिक तापमान नापा गया. उच्चतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सुबह से ही सूर्य की तपीश बढ़ती जा रही है और दोपहर तक तापमान तो 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. बता दें कि यहां फिलहाल गर्मी के तेवर में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है.
पूर्णिया-किशनगंज का मौसम..
पूर्णिया जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है. 40 डिग्री के करीब पारा पहुंच चुका है. किशनगंज में भी गर्मी के तेवर कुछ इसी तरह के हैं. जिन पांच संसदीय सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होना है, उन संबंधित जिलों में गर्मी के तेवर अभी चढ़े हुए हैं. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत की संभावना नहीं जतायी है. हालांकि बूथों पर धूप से राहत के लिए इंतजाम भी किए जाएंगे. बता दें कि पहले चरण के मतदान वाले दिन भी गर्मी का आलम ऐसा ही रहा था लेकिन मतदाताओं का उत्साह इस चिलचिलाती धूप पर भारी पड़ा था.