Bihar Weather: गया में 4 डिग्री ठंड की मार, बिहार में ठंड से कब मिलेगी राहत, जानिए कब खिलेगी धूप?

Bihar Weather Report: बिहार के गया में 4 डिग्री तक पारा गिर गया. कई शहरों में 6 डिग्री से नीचे तापमान जा चुका है. ठंड की मार जारी है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि धूप कब खिलेगी. जानिए क्या है वेदर रिपोर्ट..

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2024 8:16 AM

Bihar Weather Report: बिहार में 24 जनवरी तक उत्तर-पूर्व भाग के एक दो स्थानों में अति घना कुहासा छाए रहने की संभावना है. राज्य के पश्चिम , उत्तर-मध्य एवं दक्षिण-मध्य भाग के एक दो स्थानों में कुहारा छाया रहने की संभावना है.मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पटना सहित सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफफरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर , समस्तीपुर, बक्सर, भोजपुर, रोहतास और अरवल में कोहरा व शीतलहर का असर अभी जारी रहेगा. वहीं,पटना में कुछ देर के लिए धूप निकलेगी , सुबह में कोहरा के साथ हल्की तेज हवा चलेगी. पूरे बिहार का मौसम कैसा रहेगा, इसकी जानकारी सामने आयी है.

गया का न्यूनतम तापमान रहा सबसे कम

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पटना का अधिकतम तापमान 18.4 और न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री रहा. वहीं, गया 18.8 व 4.0 डिग्री, भागलपुर 16 व 6.7 डिग्री, पूर्णिया 16 व 9.1 डिग्री, पश्चिम चंपारण 16 व नौ डिग्री, सारण 17.2 व 8.4 डिग्री, दरभंगा 16.6 व 8.6 डिग्री, सुपौल 17.2 व 10.3 डिग्री, अररिया 18.2 व 9.2 डिग्री, भागलपुर 17 व छह डिग्री, रोहतास 17.4 व छह डिग्री, पूर्वी चंपारण 18.5 व सात डिग्री, शेखपुरा 18.6 व 7.3 डिग्री, गोपालगंज 18.5 व आठ डिग्री, जमुई 18 व 7.5 डिग्री, बक्सर 16.9 व छह डिग्री, वैशाली 18.3 व 9.4 डिग्री, औरंगाबाद 18.3 व 5.8 डिग्री, बांका 16.5 व 5.5 डिग्री, नवादा 19.8 व 5.5 डिग्री, सिवान 16 व 8.2 डिग्री, समस्तीपुर 16.1 व 7.6 डिग्री, सहरसा 17.1 व 9.3 डिग्री, किशनगंज 17 व 10 डिग्री और कैमूर 16.8 व छह डिग्री न्यूनतम तापमान रहा.

सूबे में सबसे सर्द रहा गया, न्यूनतम पारा 4 डिग्री

गया में कड़ाके की पड़ रही ठंड से लोग परेशान हैं. त्राहिमाम कर रहे हैं. शनिवार को ठंड के सीजन का सूबे का सबसे सर्द दिन रहा गया, जब न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री व अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस रहा. कोल्ड वेब की वजह से कोल्ड डे भी रहा. सुबह की आर्द्रता 92 प्रतिशत शाम की आर्द्रता 75 प्रतिशत रही. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री व अधिकतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस थी. शुक्रवार की तुलना में न्यूनतम तापमान करीब सात डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया. ठिठुरन भरी सर्दी से जनजीवन पूरी तरह ठहर सा गया है. शाम से लेकर सुबह तक घना कोहरा छाया रह रहा है. दिन में धूप खिली पर कोल्ड वेब की वजह से धूप शरीर को गर्म नहीं कर पायी. दिन में भी सड़कों पर व बाजार में आवाजाही काफी कम देखी गयी. ठिठुरन भरी सर्दी की वजह से शाम ढलते ही बाजार में सन्नाटा पसरने लगा.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में कब से खिलेगी कड़ी धूप? मौसम विभाग ने बताया कबतक रहेगी कड़ाके की ठंड..
गया व आसपास ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत

कुहासे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार भी कम हुई है. उधर हवाई उड़ानों पर भी इसका असर पड़ा है. मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि रविवार को भी कोल्ड वेब की वजह से कोल्ड डे रहेगा और तापमान भी इसी के आस पास रहने की संभावना है. पूरे सप्ताह में न्यूनतम तापमान छह से सात डिग्री से ऊपर नहीं जाने की संभावना जतायी गयी है. कुहासा, सर्द पछुआ हवा, कनकनी व कड़ाके की ठंड से अभी राहत नहीं मिलने की संभावना है.


कुहासे के चलते दर्जनों ट्रेनें घंटों लेट हुईं

कोहरा व कड़ाके की ठंड के बीच ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है. कुहासे के चलते पटना जंक्शन से होकर जाने वाली कई ट्रेनें घंटों-घंटों तक लेट हैं. राजधानी एक्सप्रेस समेत दर्जनों ट्रेनों की स्पीड पर कोहरे ने ब्रेक लगा दिया है. शनिवार को दिल्ली से पटना जंक्शन आने वाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस 40 मिनट देरी से आयी. इसी क्रम में संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस व विक्रमशिला तीन घंटे, श्रमजीवी तीन घंटे 08 मिनट, मगध एक्सप्रेस दो घंटे और गया एलटीटी सात घंटे देरी से आयी. ट्रेनों के लेट होने से स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ जुट रही है. यात्री कोहरे, ठंड और गलन की वजह से काफी परेशान हैं.

Next Article

Exit mobile version