Bihar Weather: भागलपुर में 6 डिग्री से नीचे लुढ़का पारा, कड़ाके की ठंड और कोहरे का कहर, जानें कल का मौसम
Bihar Weather Report: भागलपुर में गुरुवार इस सीजन का सबसे सर्द रहा. कड़ाके की ठंड से लोगों का जनजीवन प्रभावित रहा. मौसम विभाग की ओर से किसानों के लिए भी महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है. जानिये कैसा रहेगा आज और कल का मौसम...
Bihar Weather Report: बिहार में ठंड ने अपना पांव पूरी तरह पसार लिया है. तेज पछुआ हवा ने कनकनी बढ़ा दी है. गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी भागलपुर में घना कोहरा छाया रहा. ठिठुरन से लोग परेशान रहे. गुरुवार को कोहरा सबसे अधिक छाया रहा. वहीं सीजन का सबसे सर्द दिन भी गुरुवार ही रहा जहां पारा 5.4 डिग्री दर्ज किया गया. जानिये आज का मौसम (Aaj Ka Mausam) कैसा रहेगा..
पश्चिमी हवा के कारण तापमान में लगातार गिरावट
पश्चिमी हवा के कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है. अभी तापमान में गिरावट का दौर जारी रहने की संभावना है. बीते दो दिनों से कड़ाके की ठंड के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. आमलोगों के साथ-साथ पशु-पक्षी सभी की दिनचर्या बदल गयी है.
घने कोहरे के चादर में लिपटा शहर
गुरुवार को सुबह में घना कोहरा होने के कारण आमलोगों की दैनिक दिनचर्या में बदलाव हुआ. सड़कों पर इक्का-दुक्का वाहनों के अलावा आवश्यक कार्यवाले लोग ही आवाजाही को घरों से निकले. ठंड का विकराल रूप जारी है. लोग बीमार हो रहे हैं और दैनिक कार्य करनेवाले परेशान हैं.
Also Read: Air Pollution : बिहार का सिल्क सिटी दुनिया का 13वां सबसे प्रदूषित शहर, 17 गुना खराब हुई हवा
बीएयू के मौसम विशेषज्ञ डॉ सुनील कुमार के अनुसार, पश्चिमी हवा 05 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. तत्काल ठंड से राहत के आसार की कोई संभावना नहीं है. तापमान में और कमी आने की संभावना है. यानी ठंड और कनकनी बढ़ेगी. गुरुवार को आसपास का अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी की मात्रा सर्वोच्च स्थान पर 100 प्रतिशत रही एवं पश्चिमी हवा 10.4 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से औसत रही.
किसानों के लिए सलाह
बीएयू के पीआरओ डॉ रमेश कुमार शर्मा के द्वारा जारी मौसम रिपोर्ट में बताया गया कि 30 दिसम्बर से 2 जनवरी के बीच भागलपुर में बारिश की संभावना नहीं है, इस दौरान पश्चिमी हवा चलने की संभावना है. वहीं किसानों को सलाह दिया गया की इस दौरान समय से बोये गए गेहूं तथा सब्जियों में आवश्यकता अनुसार सिंचाई वो कर सकते हैं.
Posted By: Thakur Shaktilochan