Bihar Weather: बिहार का मौसम फिर एकबार आंख मिचौली खेल रहा है. हल्की बारिश और आंधी ने पिछले दिनों कई क्षेत्रों में दस्तक दी तो मौसम खुशनुमा बना रहा. कई जगहों पर आंधी ने तांडव भी दिखाया और लोगों को नुकसान पहुंचाया. जबकि अब उमस से लोग परेशान दिखने लगे हैं. हल्की बारिश के बाद अब उमस बढ़ गयी है. भागलपुर समेत कोसी-सीमांचल के इलाकों में भीषण गर्मी जैसा एहसास लोग कर रहे हैं. मौसम विभाग ने इस बीच जानकारी दी है कि कबतक इस तरह के मौसम का सामना करना पड़ेगा.
हल्की बारिश से ऊमस बढ़ी
भागलपुर जिले में गुरुवार को मौसम ने अलग-अलग रंग दिखाया. सुबह होते ही कई हिस्सों में हल्की बारिश शुरू हो गयी. लेकिन इस रिमझिम बारिश ने उमस को और अधिक बढ़ा दिया. गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू किया. गुरुवार को जिले का अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री रहा. हालांकि उमस ने 40 डिग्री के तरह ही लोगों को टॉर्चर किया. सुबह के समय 3.4 मिलीमीटर बारिश हुई.
भागलपुर व आसपास बारिश के आसार कब से
बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया है कि 8 से 11 जून के बीच भागलपुर जिले में आसमान में हल्के बादल घिर सकते हैं. 7 से 11 जून के बीच अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी संभव है. उमस से छुटकारा अभी नहीं मिलेगा. वहीं 10 से 11 जून को हल्की बारिश के आसार हैं. इस दौरान पछिया हवा चलेगी.
ALSO READ: Bihar Weather: बिहार का मौसम हुआ सुहाना, कहीं बूंदाबांदी, तो कहीं झमाझम बारिश
पूर्णिया का मौसम
पूर्णिया का मौसम भी करवट ले रह है. रात में झमाझम बारिश तो सुबह सूरज की तपिश का लोग सामना कर रहे हैं. उमस ने भी लोगों की बेचैनी को दोगुना कर दिया है. बीते बुधवार को भी बारिश हुई तो लोगों को गर्मी से राहत मिली लेकिन उमस ने फिर से लोगों को बेचैन किया. दो दिनों से मौसम इसी तरह करवट ले रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार को जिले का अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री रहा है. शुक्रवार को आंशिक रुप से बादल छाए दिख सकते हैं. बारिश और आंधी या धूल भरी आंधी की संभावना भी मौसम पूर्वानुमान में बतायी गयी है.मौसम विशेषज्ञों की मानें तो प्री मानसून का प्रभाव बना हुआ है जिससे बारिश के आसार बने हुए हैं.