भागलपुर-पूर्णिया और आसपास के जिलों में चलेगी भीषण लू? जानिए मौसम विभाग से मिली बड़ी जानकारी..
बिहार में गर्मी का सितम शुरू हो गया है. भागलपुर-पूर्णिया समेत आसपास के जिलों में जानिए मौसम कैसा रहेगा..
Bihar Weather Report: बिहार में गर्मी के तेवर अब कड़क होने लगे हैं.मौसम विभाग के अनुसार, पांच जिलों का पारा 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया. प्रचंड गर्मी ने लोगों को परेशान किया है. लोग दिन में घर से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं. भागलपुर-पूर्णिया व आसपास के जिलों में गर्मी का सितम अभी और बढ़ेगा. मौसम विभाग की ओर से इसे लेकर जानकारी दी गयी है.
भागलपुर का मौसम कैसा रहेगा..
भागलपुर में गर्मी अपने प्रचंड रूप में आ रही है. हीटवेव/ लू का असर (Bhagalpur Weather) बुधवार को भी जारी रहा. दोपहर का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, गर्म पछिया हवा चलने का असर तापमान पर दिखा. वहीं न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री रहा. दिन भर गर्म हवा चलती रही जिससे घर से बाहर निकले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. लोग पेड़ के नीचे छांव में खुद को थोड़ी देर राहत देते नजर आते. पांच किमी प्रतिघंटा की गति से शुष्क पछिया हवा चलती रही. हवा में नमी की मात्रा 40 फीसदी से भी कम रही. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के अनुसार 18 से 21 अप्रैल के बीच भागलपुर में तापमान में वृद्धि बनी रहेगी. इस दौरान आसमान साफ रहेगा. फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है. पश्चिमी हवा चलने की संभावना है, हवा की औसत गति 3 से 6 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है.
जमुई जिले का मौसम कैसा रहेगा..
जमुई जिले में तपिश व गर्मी (Jamui Weather) लगातार बढ़ती जा रही है. अप्रैल के पहले सप्ताह ही पारा 40 डिग्री सेल्सियस पर चला गया है. लोगों का घर से निकला मुश्किल बना हुआ है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले एक दो दिनों में तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिमी व पश्चिमी हवा के प्रवाह से सामान्य से अधिक तापमान बना हुआ है.
ALSO READ: Bihar Weather: बिहार के उत्तरी इलाके में हल्की बारिश के आसार, दक्षिण में जारी रहेगी तपिश
पूर्णिया का मौसम कैसा रहेगा..
पूर्णिया में इस बार गर्मी (Purnia Mausam) खूब सताने वाली है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो गुरुवार 18 अप्रैल से हीट अटैक का दौर शुरू होने वाला है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अगले दो दिनों में गर्मी और असुविधाजनक मौसम की स्थिति बनी रहने की संभावना है. इस बीच अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री तक की क्रमिक वृद्धि का पूर्वानुमान है जिससे गर्मी इतनी होगी की लोग परेशान हो जाएंगे. इधर, अप्रैल के दूसरे हफ्ते में ही तेज धूप और शुष्क पछुआ हवा से पारा इस कदर उछाल खा रहा है कि 40 डिग्री के इर्द-गिर्द घूमने लगा है. हालांकि सुबह और रात में हवा की ठंडक से लोगों को राहत मिल रही है, लेकिन दिन में हाल बेहाल हो रहा है.
हीट अटैक को लेकर अलर्ट किया गया..
इस बीच बुधवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान अधिकतम 39.0 एवं न्यूनतम 25.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है जबकि अधिकतम तापमान की रीयल फीलिंग 41 डिग्री के करीब हुई है. मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के मुताबिक बुधवार को गर्म हवा के प्रवाह से मौसम शुष्क बना रहा. गुरुवार से मौसम में बदलाव आने के साथ गर्म हवा का प्रसार तेज होगा. विभाग की ओर से 20 अप्रैल तक हीट अटैक को लेकर जिन जिलों के लिए अलर्ट किया गया है उसमें पूर्णिया भी शामिल है. इस मौसम में बच्चों और बुजुर्गों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है और कहा गया है कि लू के थपेड़ों और चिलचिलाती गर्मी से लोगों को बचना होगा.मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इस सप्ताह हीट वेव की भी संभावना बन रही है जबकि लू चलने की आशंका भी है. मौसम विभाग के ही पूर्वानुमान को मानें तो गुरुवार को अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी की संभावना है.
खगड़िया का मौसम कैसा रहेगा..
खगड़िया में भी गर्मी (Khagaria Mausam) का सितम जारी है. गर्मी के लिए मशहूर मई-जून( वैशाख- जेठ) का महीना अभी आना बाकी है, लेकिन अभी से दिन का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के पूर्व अनुमान के मुताबिक अगले एक- दो दिन पारा और बढ़ेगा. 19 अप्रैल के बाद दिन का तापमान 41-42 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. ऐसे में आम लोगों की परेशानी और बढ़ जायेगी.