Bihar Weather: बिहार में अब 7 डिग्री तक गिरेगा पारा, दो दिनों बाद और बढ़ेगी ठंड! इन जिलों में बढ़ा प्रदूषण..

Bihar Weather AQI: बिहार में ठंड अब और अधिक बढ़ेगी. प्रदेश में पारा अब लुढ़क कर 7 डिग्री तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि कनकनी अब और बढ़ सकती है. वहीं प्रदूषण की मार कई शहर झेल रहे हैं. जानिए वेदर रिपोर्ट..

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 15, 2023 8:26 AM

Bihar Weather AQI: बिहार में ठंड अब बढ़ गयी है. पछुआ हवा की वजह से कनकनी लगातार बढ़ रही है. रात के समय पारा अधिक गिर रहा है. शाम होते ही लोग ठिठुरने लगे हैं. मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गयी है कि आने वाले दिनों में बिहार में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा. कई जगहों पर पारा 7 डिग्री तक लुढ़कने का अनुमान जताया गया है. बता दें कि कई जिलों में तापमान गिरकर एक अंक पर पहुंच गया है. हालांकि दिन में धूप खिलने की वजह से लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है.

11.4 डिग्री रहा पटना का न्यूनतम तापमान

गुरुवार को राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री रहा. इसके बावजूद दिन में निकली अच्छी धूप से लोगों को राहत मिली और अधिकतम तापमान 24 डिग्री के आसपास बना रहा. तेज धूप के कारण कुहासे का असर भी कम दिखा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी. दिन और रात के तापमान में और अधिक अंतर नहीं बढ़ेगा और न्यूनतम तापमान में अधिक गिरावट नहीं होगी. कुहासा के भी अधिक तेजी से बढ़ने के आसार नहीं हैं.


मुजफ्फरपुर में रात के समय और गिरेगा पारा, शाम होते बढ़ रही कनकनी

मुजफ्फरपुर में ठंड के साथ कनकनी दिनों-दिन बढ़ रही है. पिछले चार दिनों से न्यूनतम तापमान नौ डिग्री के आसपास है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार, गुरुवार को अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस रहा. जो सामान्य से 1.5 डिग्री कम है. पूर्वानुमान के अनुसार, पछुआ हवा लगातार चल रही है. इस वजह से सुबह व शाम के समय कनकनी का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह में रात के तापमान में और गिरावट होगी. रात के साथ दिन भी ठंडा रहेगा. दूसरी ओर सुबह के समय मेन रोड पर कोहरा लग रहा है. सुबह आठ बजे के बाद ही माैसम साफ हो रहा है.

Also Read: अदाणी ग्रुप बिहार में करेगा 8,700 करोड़ रुपये का निवेश, 10,000 लोगों को मिलेगा रोजगार, जानें पूरी प्लानिंग
दो दिन बाद सात डिग्री तक आयेगा गया का पारा

अगले दो दिनों में गया का पारा लुढ़क कर सात डिग्री सेल्सियस के आस-पास आने की संभावना है. गुरुवार को सर्दी के इस मौसम का सबसे कम रहा न्यूनतम पारा. न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री व अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह की आर्द्रता 78 प्रतिशत व शाम की आर्द्रता 62 प्रतिशत रही. इससे पहले मंगलवार को न्यूनतम पारा 8.8 डिग्री व अधिकतम पारा 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा था. बुधवार को न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री व अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस रहा था. गौरतलब है कि गुरुवार को सूबे में सबसे सर्द रहा गया. सर्द पछुआ हवा ने कनकनी बढ़ा दी है. खास कर दिन में भी छांव में रहने पर कनकनी महसूस की जा रही है. शाम ढलते ही कुहासे घेर ले रहे हैं. मैदानी इलाके में तो शाम पांच बजे से ही कुहासे का असर दिखने लग रहा है. रात होते-होते घना कोहरा की वजह से धुंध छा जा रहा है.

भागलपुर का न्यूनतम तापमान सात के करीब, कनकनी बढ़ी

भागलपुर जिले में पछिया हवा के कारण ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. गुरुवार तड़के सुबह न्यूनतम तापमान एक डिग्री कम होकर सात डिग्री तक पहुंच गया. वहीं धूप निकलने के बाद ठंड से थोड़ी राहत मिली. दोपहर दो बजे अधिकतम तापमान एक डिग्री गिर कर 24 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा. 15 से 19 दिसंबर के बीच भागलपुर जिले में तापमान में कमी बनी रहेगी. दिन में धूप निकलेगी. आसमान में हल्के बादल छाये रहेंगे. इस दौरान बारिश की संभावना नहीं है. सुबह में हल्की धुंध रह सकती है. आसमान साफ रहेगा, इस दौरान पश्चिमी हवा चलने की संभावना है. हवा की औसत गति एक से तीन किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. बीएयू के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के अनुसार गेहूं व मक्का की बुआई शीघ्र समाप्त करें. जिन खेतों में गेहूं बोये गये हैं, उनमें सिंचाई करें.

पटना में प्रदूषण की मार..

बीते एक सप्ताह से पटना शहर का एक्यूआइ लगातार 300 के पार दर्ज हो रहा है. गांधी मैदान व समनपुरा में लगे एक्यूआइ मॉनिटरिंग स्टेशन पर वायु गुणवत्ता- 400 के पार दर्ज की गयी. इसके अलावा दानापुर,राजबंशीनगर में एक्यूआइ 300 के पास दर्ज किया गया. जानकारों का कहना है कि सर्दियों के महीनों में प्रदूषण की मात्रा में कुछ खास सुधार होने के आसार नहीं हैं. हालांकि पटना के अलावा बिहार के दस शहरों का एक्यूआइ ज्यादा खराब है. बेगूसराय, अररिया, आरा, भागलपुर, छपरा, कटिहार, पूर्णिया, राजगीर, सहरसा की हवा भी जहरीली है.

प्रदेश के दस सबसे प्रदूषित शहर-

1. बेगूसराय- 424

2. पूर्णिया- 374

3. अररिया- 361

4. कटिहार- 359

5. सहरसा- 337

6. भागलपुर- 335

7. छपरा- 327

8. पटना- 316

9. आरा- 312

10. राजगीर- 301

Next Article

Exit mobile version