20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: 7 डिग्री पहुंचा भागलपुर के सबौर का तापमान, जानिए बिहार में कड़ाके की ठंड कब से पड़ेगी..

Bihar Weather Report: बिहार में ठंड बढ़ चुकी है. शुक्रवार को भागलपुर जिले का सबौर प्रदेश में सबसे ठंडा जगह रहा जहां का पारा 7 डिग्री पहुंच गया. वहीं मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गयी है कि बिहार में कड़ाके की ठंड कब से पड़ेगी..

Bihar Weather Report: बिहार मे फिलहाल कड़ाके की ठंड नही पड़गी. आइएमडी के मुताबिक कमजोर पश्चमी विक्षोभ से बिहार मे अभी तक ठंड चरम पर नही पहुंच सकी है. दरअसल आसमान साफ होने की वजह से दिन का तापमान सामान्य या इससे कुछ अधिक ही रह रहा है. पूरे राज्य का उचतम तापमान 24 डिगरी के आसपास है. आइएमडी के मौसम वैज्ञानियों का कहना है कि जब तक अधिकतम तापमान कम नही होगा, तब तक कड़ाके की ठंड महसूस नही होगी. दिन का तापमान कम तब होगा, जब घना कोहरा होगा. और घने कोहरे की स्थिति तब बनेगी, जब वायुमंडल में आद्रता की मात्रा अधिक होगी. साथ ही उत्तर पछुआ पूरी ताकत से बहे. पश्चमी हिमालय में बर्फबारी हो. फिलहाल ऐसा कोई परिदृश्य बिहार मे नही है.

भागलपुर का सबौर सबसे सर्द, 7 डिग्री रहा पारा

सबसे खास बात यह है कि दिसंबर मध्य तक औसतन तीन पश्चमी विक्षोभ सक्रिय हो जाते थे, लेकिन इस बार एक भी शक्तिशाली पश्चमी विक्षोभ नही आया है. अलनीनो से पश्चमोत्तर भारत में पश्चमी विक्षोभ जोर नही पकड़ पा रहे हैं. इधर, शुकवार को बिहार का औसत न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राज्य मे सबसे कम न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस भागलपुर के सबौर में रहा. हालांकि पूरे राज्य में न्यूनतम तापमान सात से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है. दक्षिणी और पश्चमी बिहार के कई जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है.

पटना व आसपास के क्षेत्रों में अगले दो दिनों का मौसम..

पटना व आसपास के क्षेत्रों में अगले दो दिनों तक मौसम में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. तापमान में भी कोई विशेष अंतर नहीं होगा. फिलहाल पछुआ हवा का प्रकोप जारी रहेगा. इससे लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिनों तक दिन में मौसम साफ रहने की संभावना है. दिन में धूप निकलने से सुबह- शाम ठंड बढ़ेगी. वहीं, शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 25.6 और न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में अब 7 डिग्री तक गिरेगा पारा, दो दिनों बाद और बढ़ेगी ठंड! इन जिलों में बढ़ा प्रदूषण..
भागलपुर में पछिया हवा के असर से बढ़ी ठंडक, दिन में धूप से राहत

भागलपुर जिले में पछिया हवा के कारण ठंडक का असर बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार तड़के सुबह न्यूनतम तापमान सात डिग्री रहा. वहीं धूप निकलने के बाद ठंड से थोड़ी राहत मिली. दोपहर दो बजे अधिकतम तापमान एक अंक गिर कर 24.8 डिग्री तक पहुंचा. 16 से 20 दिसंबर के बीच भागलपुर जिले में तापमान में कमी बनी रहेगी. दिन में धूप निकलेगी. आसमान में हल्के बादल छाये रहेंगे. इस दौरान बारिश की संभावना नहीं है. सुबह में हल्की धुंध रह सकती है. आसमान साफ रहेगा, इस दौरान पश्चिमी हवा चलने की संभावना है. हवा की औसत गति एक से तीन किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. बीएयू के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के अनुसार गेहूं, मक्का व सब्जियों की सिंचाई करें. बता दें कि शुक्रवार को भी जिले की आबोहवा काफी खराब रही. मायागंज इलाके का अधिकतम वायु गुणवत्ता सूचकांक 425 तक पहुंच गया. हवा में सूक्ष्म धूल व प्रदूषित कणों की मात्रा काफी बढ़ गयी. इससे श्वसन व एलर्जी के मरीजों की परेशानी काफी बढ़ गयी. वातावरण में धुंध के कारण प्रदूषण की मात्रा बढ़ गयी है.

आठ डिग्री से नीचे खिसका गया का पारा, बढ़ी कनकनी

पिछले छह दिनों से गया का न्यूनतम पारा हर रोज लुढ़क रहा है. शुक्रवार को गया का न्यूनतम पारा सर्दी के इस मौसम का सबसे कम 7.8 डिग्री व अधिकतम 24.4 डिग्री रिकार्ड किया गया. सूबे में गया का न्यूनतम पारा सबसे कम रहा. सुबह का आर्द्रता 82 प्रतिशत व शाम की आर्द्रता 67 प्रतिशत रही. दिन में धूप खिलने के बाद भी सर्द पछुआ हवा की वजह से कनकनी महसूस की गयी. शाम होते ही मैदानी इलाके में कोहरे की चादर फैल गयी और रात में धुंध के आगे कुछ नहीं दिख रहा. इधर शाम होते ही बाजार में वीरानी छाने लग रही है. कई जगह अलाव जलते देखे गये. गुरुवार को न्यूनतम पारा 8.4 डिग्री व अधिकतम पारा 24.1 डिग्री, बुधवार को न्यूनतम पारा 9.2 डिग्री व अधिकतम पारा 24.7 डिग्री, मंगलवार को न्यूनतम पारा 8.8 डिग्री व अधिकतम पारा 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा था. मौसम विभाग के मुताबिक 17 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान सात डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. कुहासे व सर्द हवा के साथ कनकनी और बढ़ेगी.

उत्तर बिहार का मौसम रहेगा शुष्क, सुबह में छायेगा हल्का कुहासा

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र और भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से 16 से 20 दिसंबर तक के लिये मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है. पूर्वानुमानित अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. इस दौरान मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है. सुबह में हल्का कुहासा छा सकता है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 6 से 9 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछिया हवा चलने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 80 से 85 प्रतिशत व दोपहर में 45 से 55 प्रतिशत रहने की संभावना है. शुक्रवार का अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस कम रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें