Loading election data...

Bihar Weather: पूरे बिहार में 6 दिनों तक चलेगी भीषण शीतलहर, मौसम विभाग ने प्रचंड ठंड का अलर्ट किया जारी..

Bihar Weather Report: बिहार में ठंड का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 19 जनवरी से 24 जनवरी तक पूरे राज्य में भीषण शीतलहर पड़ने वाली है. इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. जानिए किस जिले का पारा कितना गिरा है और आइएमडी ने क्या चेतावनी जारी की है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2024 6:46 AM

Bihar Weather Report: बिहार में सर्दी का सितम जारी रहेगा. ऊपरी वायुमंडल के सबसे निचले क्षेत्र क्षोभ मंडल में बर्फीली ठंडी पछुआ एवं उत्तर-पछुआ के चलने और समुद्र सतह से 12 किलोमीटर की ऊंचाई पर चल रही जेट स्ट्रीम के असर से बिहार में अगले पांच दिन 19 से 24 जनवरी तक शीत और अति शीत दिवस की स्थिति रहने की आशंका है. आइएमडी ने हाइ अलर्ट जारी कर लोगों को सचेत किया है. इन पांचों दिन तक राज्य घने कोहरे के आगोश में रहने के आसार हैं. जिसकी वजह से राज्य का उच्चतम तापमान काफी कम रहने की आशंका है. आइएमडी ने अलर्ट किया है कि जब तक विशेष जरूरत न हो, तब तक घर से न निकलें.

आएएमडी का पूर्वानुमान..

आएएमडी के मुताबिक पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है. वहीं राज्य का औसत अधिकतम तापमान 14-16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं. इधर गुरुवार को पूरे राज्य में अधिकतर जगहों पर भीषण शीत दिवस की स्थिति बनी. पूरा राज्य धने कोहरे में डूबा रहा. सूर्य के दर्शन नहीं हुए. हाड़ कंपा देने वाले शीत दिवस से सड़कों पर अपेक्षाकृत कम भीड़ देखी गयी.

बिहार के शहराें का तापमान

दक्षिण बिहार में पटना और गया सहित सभी जगहों पर उच्चतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री कम दर्ज किया गया है. कैमूर और बक्सर आदि जगहों पर उच्चतम तापमान सामान्य से दस डिग्री से भी नीचे रहा. वहीं उत्तरी बिहार में उच्चतम तापमान सामान्य से छह से सात डिग्री कम दर्ज किया गया है. इसमें भागलपुर में 15.5 और पूर्णिया में 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में ठंड की विदाई की आयी तारीख, बारिश और शीतलहर को लेकर भी मौसम विभाग ने दी जानकारी..
पटना का मौसम

राजधानी पटना में भी अगले कई दिनों तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार शहर में चार-पांच दिनों तक कोल्ड-डे की स्थिति बनी रहेगी. इस दौरान घना कोहरा भी छाये रहने का पूर्वानुमान है. गुरुवार को मौसम विज्ञान केंद्र ने कोल्ड-डे को लेकर अलर्ट जारी करते हुए बताया कि राज्य व पटना में पछुआ व उत्तर पछुआ सर्द हवाएं चल रही हैं. वहीं, समुद्र तल से 12.6 किमी ऊपर 140 से 160 नॉट क्रम से जेट स्ट्रीम हवाएं चल रही हैं. इससे पटना व आसपास के क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप बढ़ा है. वहीं, गुरुवार को शहर के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में मात्र 3.3 डिग्री सेल्सियस का अंतर रह गया था. अधिकतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री कम 13.7 और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके कारण लोगों को दोपहर में भी सर्दी से राहत नहीं मिली. शुक्रवार को शहर के अधिकतम तापमान में अधिक परिवर्तन के आसार नहीं है.

इन जिलों में दर्ज किया गया भीषण शीत दिवस

राज्य में पटना, गया,भागलपुर, पूर्णिया,कैमूर, पूसा (समस्तीपुर), शेखपुरा, जीरादेई (सिवान), बांका,हरनौत (नालंदा), बक्सर,वैशाली, जमुई और दरभंगा में कमोबेश सीवियर कोल्ड डे की स्थिति बनी. राज्य के अन्य जगहों पर कोल्ड डे जैसी स्थिति बरकरार रही है.

इन जगहों पर दर्ज किया गया राज्य में सबसे कम अधिकतम तापमान

जगह– अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में )

  • कैमूर- 13

  • पूसा (समस्तीपुर)-13.1

  • शेखपुरा- 13.3

  • पटना-13.7

  • जीरादेई (सिवान)-14

  • वैशाली-14

  • जमुई- 14

  • बांका-14

  • हरनौत(नालंदा) – 14.1

  • बक्सर-14.2

  • दरभंगा- 14.2

  • गया- 14.2

Next Article

Exit mobile version