Weather: बिहार में कनकनी बढ़ने के पीछे का पाकिस्तान कनेक्शन पता है क्या? पढ़िये ठंड को लेकर ये रिपोर्ट…
Bihar Weather Report: बिहार में ठंड पूरी तरह से अपने रूप में है. कनकनी अब बढ़ गयी है और कोहरे ने भी कई जिलों को अपने आगोश में लेना शुरू कर दिया है. इस हाड़ कंपा देने की वजह अगर आप जानेंगे तो चौंक जाएंगे. क्या आप मानेंगे कि इसके पीछे एक वजह ऐसी है जिसका कनेक्शन पाकिस्तान से है? जानिये वेदर रिपोर्ट
Bihar Weather Report: बिहार में ठंड अब पूरी तरह से अपना पांव पसार चुकी है. पिछले कुछ दिनों से सूबे में कनकनी बढ़ गयी है. कोहरे की चादर में कई जिले सुबह से लिपटे दिखते हैं. वहीं धूप का असर भी बहुत धीमा हो चुका है. लोग सड़कों के किनारे अलाव तापते दिखते हैं. शाम ढलते ही न्यूनतम पारा गिरने लगता है वहीं सुबह ठिठुरन से लोग परेशान रहते हैं. इस बढ़ी हुई ठंड के पीछे का पाकिस्तान कनेक्शन आपको बताते हैं…
कोल्ड वेव जैसी स्थिति
बिहार में अब लोगों को ठिठुरन का अहसास होने लगा है. मौसम लगातार करवट बदल रहा है. सुबह की बात करें तो धुंध व कोहरे का असर देखने को मिलता है. लोग रजाई कंबल में घुसकर बैठते पाए जाते हैं. दरअसल, ठिठुरन वाली इस ठंड की वजह देश के पश्चिम हिस्से से आ रही ठंडी हवाएं व बादल है. जिसके असर से पूरे मैदानी हिस्से में कोल्ड वेव जैसी स्थिति बनने लगी है.
क्या है ठंड का पाकिस्तान कनेक्शन?
बता दें कि सोमवार को मध्य एशिया, पाकिस्तान, उत्तर प्रदेश होकर ठंडी हवाएं व बादलों का झुंड बिहार व झारखंड में प्रवेश कर गया. बादलों के कारण पिछले दिनों कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी भी दिखी. मौसम विभाग के अनुसार 29 दिसंबर को इसी तरह का पश्चिमी विक्षोभ आने के आसार हैं. इस कारण मौसम एक बार फिर से करवट लेगा.
Also Read: Bihar Weather Report: भागलपुर में हाड़ कंपाने वाली ठंड, 6 डिग्री तक पहुंचा पारा, कोहरे में लिपटे कई इलाके
हाड़ कंपा देने वाली ठंड की दस्तक
पारा गिरने के कारण आम बीमार एवं लाचार लोगों का घर से निकलना दुश्वार हो रहा है. इसके चलते सर्द हवा लोगों पर सितम ढाने लगी है. तापमान में हो रही लगातार गिरावट जानलेवा साबित हो रही है. इस बीच बुधवार का दिन भी बेहद सर्द रहा. बुधवार का तापमान कहीं 7 तो कहीं 6 डिग्री तक दर्ज किया गया. गया और भागलपुर में ठंड ने अपना सख्त तेवर दिखाया है.हाड़ कंपा देनेवाली ठंड के कारण बाजार में चहल-पहल कम दिखायी दी. लोग दिन में ही अलाव जलाने को लोग मजबूर हो गये हैं.