18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार@ 46 डिग्री गर्मी, ट्रेन में टूट रहे यात्रियों के दम, बीच बाजार में भी गिरकर लू से हो रही मौत

Bihar Weather: बिहार में 46 डिग्री वाली गर्मी का कहर देखने को मिला है. लोग राह चलते गिरकर दम तोड़ रहे हैं. कोई ट्रेन में ही प्राण त्याग रहा है.

बिहार में गर्मी एकबार फिर से जानलेवा हो चुकी है. राजधानी पटना सहित पूरे राज्य मे भीषण गर्मी लोगों को तबाह कर रही है. एकबार फिर से मौत का तांडव सड़क और स्टेशनों पर दिखा है. रविवार को मोकामा मे दो अलग-अलग ट्रेनों में गर्मी के कारण दो यात्रियों की तबीयत बिगड़ गयी. दोनों यात्रियों की मौत बाद में हो गयी. वहीं महुली और परसा बाजार मे हीट वेब की वजह से दो युवकों की जान चली गयी. बाजार में दोनों अचेत होकर गिर गए और दोनों की मौत हो गयी. पटना में हीटवेब के शिकार आधा दर्जन से अधिक मरीज चिन्हित हुए हैं.

बिहार में 46 डिग्री से अधिक तापमान

बिहार में भीषण लू चल रही है. बक्सर और बेगूसराय का पारा रविवार को 46 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया. गया पटना समेत अनेकों जिलों में 41 और 42 डिग्री से अधिक तापमान रहा.पटना समेत अन्य जिलों की सड़कों पर दिन में सन्नाटा पसरा रहा. लॉकडाउन वाले हालात दिख रहे थे. लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर घरों में कैद रहे. एकतरफ जहां लोग मानसून का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं तो वहीं पछुआ ने बिहार में मानसून का रास्ता रोक रखा है. पुरवैया हवा कमजोर हो चुकी है. उत्तरी-पछुआ हवा से पूरा दक्षिणी बिहार झुलस रहा है.

पैसेंजर ट्रेन के अंदर बिगड़ी तबीयत, नहीं बची जान

मोकामा रेल थाना अंतर्गत महिला समेत दो यात्रियों की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. दोनों को इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन जान नहीं बच सकी. दरभंगा के चंद्रदीपा निवासी मो. तमन्ना डाउन पैसेंजर ट्रेन में सफर कर रही थी. अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी और वो बेहोश हो गयी. उसे पंडारक स्टेशन पर उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी तबीयत अधिक बिगड़ता देखकर उसे पटना रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. गर्मी की वजह से मौत की आशंका जतायी जा रही है.

ALSO READ: Bihar Weather: मॉनसून से पहले लू की चपेट में बिहार, 40 के करीब पहुंच पारा

बागमती एक्सप्रेस के अंदर बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मौत

इसी तरह बागमती एक्सप्रेस में एक यात्री अचेत हो गया. ट्रेन के अंदर अफरातफरी का माहौल बन गया. अन्य यात्रियों ने रेलवे हेल्पलाइन को इसकी सूचना दी जिसके बाद मोकामा में ट्रेन से उक्त यात्री को उतारा गया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

बीच बाजार में गिरकर हो रही मौत

रविवार को पटना के महुली परसा बाजार के पास एक युवक की मौत हो गयी. वह पैदल आ रहा था और अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी तो पेड़ के नीचे जाकर बैठ गया. वहां बेंच पर वह लेट गया और वहीं पर दम तोड़ गया. जिसके बाद आसपास के दुकानदारों ने उसे जाकर उठाना चाहा पर उसकी मौत हो चुकी थी. परसा रेलवे स्टेशन के आगे इसी तरह एक युवक पैदल चलते हुए अचेत होकर गिर पड़ा. लोगेां ने उसे उठाकर पानी पिलाया और पानी पीते ही उसने दम तोड़ दिया. मृतकों के परिजन शव लेकर साथ गए. उन्होंने लू से मौत की बात कही.

सड़क पर गिरकर बेहोश हो रहे लोग

इधर पटना के अस्पतालों में भी लू की चपेट में आए कई मरीज भर्ती हुए हैं. राजीव नगर चौराहे पर एक लड़की गर्मी की वजह से चक्कर खाकर गिर पड़ी तो एक मरीज छज्जूबाग में बाइक चलाते हुए गिर पड़ा और बेहोश हो गया. अगले दो दिनों तक प्रचंड गर्मी की आशंका जतायी गयी है. लोगों को सतर्क किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें