बिहार में आसमान से उतरी मौत, ठनके से 8 और लोगों की मौत, आपदा विभाग ने लोगों को किया सतर्क

बिहार में ठनके की चपेट में आकर आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गयी. आपदा विभाग ने लोगों को अलर्ट किया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 10, 2024 9:56 AM

Bihar Weather Update: बिहार में मौसम का मिजाज पिछले कुछ दिनों से बदला हुआ है. मौसम ने करवट ली तो आंधी, बारिश और वज्रपात का दौर चला. तापमान कई डिग्री नीचे लुढ़क गया और लोगों को गर्मी की मार से छुटकारा मिला है. वहीं बदला हुआ मौसम आफत बनकर भी कई जगहों पर दिखा. आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आकर पिछले तीन दिनों में करीब डेढ़ दर्जन लोगों की मौत हो गयी और दर्जनों लोग झुलस गए. गुरुवार को आंधी-बारिश के दौरान ठनका गिरने से प्रदेश में करीब 10 लोगों की मौत हो गयी.

बिहार में ठनके से मौत की घटना

बिहार में गुरुवार को बारिश-आंधी का दौर चला. कई जिलों का पारा सामान्य से 10 डिग्री तक नीचे लुढक गया. वहीं कई जगहों पर आसमान से आफत बनकर बारिश आयी. ठनका की चपेट में आकर कम से कम 8 लोगों की मौत प्रदेश में गुरुवार को हो गयी. पूर्वी चंपारण, बेगूसराय, गया, भागलपुर, खगड़िया और अररिया में मौत की घटना घटी है.

ALSO READ:  बिहार में आंधी और ठनके ने मचायी तबाही, आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत, दर्जन भर लोग झुलसे

पूर्वी चंपारण में सबसे अधिक मौत

गुरुवार को पूर्वी चंपारण में वज्रपात का सबसे अधिक कहर देखने को मिला. जहां ठनके की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गयी. बेगूसराय में दो लोगों की मौत हुई जबकि अन्य जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. मृतकों में 5 महिलाएं शामिल हैं. मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

सीमांचल में भी मौत का तांडव

सीमांचल और पूर्वी बिहार के जिलों में बारिश और आंधी के दौरान ठनके की चपेट में आकर लोगों की मौत हो गयी. कई लोग आकाशीय बिजली की वजह से झुलस भी गए. खगड़िया में बांध पर ठनका गिर गया जिसकी चपेट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. भागलपुर में गुरुवार को मौमस ने करवट ली तो सुबह से ही बारिश शुरू हो गयी. इसी दौरान वज्रपात से एक युवक की मौत हो गयी. जबकि एक महिला जख्मी है.

भागलपुर में मौसम की मार, ठनके से मौत

भागलपुर में गुरुवार की सुबह नाथनगर थानाक्षेत्र के मथुरापुर निवासी जगदीश मंडल के पुत्र देवनारायण मंडल (17) की मौत हो गयी. मृतक की मां सीता देवी ने बताया कि देवनारायण सुबह करीब नौ बजे शौच के लिए घर से बाहर गया था. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. वहीं राघोपुर गांव निवासी खुशबू देवी भुट्टा छुड़ाने शाहपुर बहियार गयी थी. लौटने के क्रम में वज्रपात की चपेट में आ गयी. महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. इधर, पुलिस ने मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अंचलाधिकारी रजनीश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुआवजा दिलाया जायेगा.

आपदा विभाग का अलर्ट जारी

बता दें कि आपदा प्रबंधन विभाग ने बिहार में वज्रपात से गुरुवार की शाम तक पांच लोगों की मरने की पुष्टि की जो बाद में बढ़कर आठ तक पहुंच गयी. वहीं मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 10 लोगों की मौत गुरुवार को ठनके की चपेट में आकर हुई है. आपदा विभाग ने 11 मई तक वज्रपात को लेकर सभी लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version