15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: गया का तापमान 4.6 डिग्री, हाड़ कंपाने वाली ठंड से ठिठुरे लोग, बंद किए गये सभी स्कूल

Gaya Weather Report: बिहार में ठंड का प्रकोप कम नहीं हो रहा है. शनिवार को गया में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से भी कम हो गया. शहर के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का फरमान जारी हो गया. जानिये अगले कुछ दिनों का मौसम पूर्वानुमान..

Gaya Weather Report: बिहार में ठंड का प्रकोप बढ़ चुका है. शनिवार को गया सबसे सर्द जिला बना रहा. यहां का तापमान साढ़े चार डिग्री के करीब आ गया. लोग अपने घरों में दुबके रहे और अलाव तापकर किसी तरह खुद को राहत देते मिले. वहीं ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है.

4.6 डिग्री सेल्सियस पारा

सूबे में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच शनिवार को गया के लोग खूब ठिठुरे, क्योंकि पूरे राज्य के शहरों में गया का तापमान सबसे न्यूनतम रिकॉर्ड किया गया. यहां का पारा 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सुबह व शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहा. ठंडी हवा के थपेड़ों के कारण लोगों ने जरूरी काम छोड़ घरों से निकलना मुनासिब नहीं समझा. हालांकि, दोपहर के समय चटक धूप ने लोगों को थोड़ी राहत दी.

गया का अधिकतम तापमान

गया का अधिकतम तापमान शनिवार को 18.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो शुक्रवार के रिकॉर्ड अधिकतम तापमान 19.1 से 0.3 डिग्री सेल्सियस कम रहा. आद्रर्ता अधिकतम 97 व न्यूनतम 59 दर्ज की गयी. सूर्योदय 06:36 व सूर्यास्त 17:17 में हुआ. शहर के चौक चौराहों पर लोग अंगीठी तापते नजर आये.

अगले एक सप्ताह तक ठंड से राहत नहीं

मौसम विभाग की मानें तो गयावासियों को अगले एक सप्ताह तक ठंड से ज्यादा राहत नहीं है. हालांकि न्यूनतम तापमान में सोमवार से बढ़ोतरी के आसार हैं. 13 जनवरी तक अधिकतम तामपान 18 से 20 डिग्री के बीच ही रहेगा. फॉगी वेदर के असार हैं.

सभी सरकारी व निजी विद्यालयों का शैक्षणिक कार्य बंद

इधर ठंड को लेकर जिले में दसवीं कक्षा तक के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों का शैक्षणिक कार्य 12 जनवरी तक बंद किया गया है. डीएम डॉ त्यागराजन के निर्देश के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम ने घोषणा की. पूर्व में सरकारी व निजी विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधि को 31 दिसंबर 2022 से विस्तारित कर सात जनवरी 2023 तक स्थगित किया गया था. शनिवार को स्कूल बंद को विस्तारित करते हुए 12 जनवरी किया गया है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें