बिहार में चार साल बाद इसबार दक्षिण-पश्चिम मानसून देरी से दस्तक देगा. खेती-बारी और आबोहवा के नजरिये से यह बेहद चिंताजनक बात है. मानसून (Monsoon 2024 In Bihar) अभी तक निर्धारित तिथि से करीब तीन दिन लेट हो चुका है. मानसून के आने के संबंध में किसी तरह के पूर्वानुमान को लेकर आइएमडी ने पूरी तरह चुप्पी साध रखी है. दरअसल, मानसून को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी मौसमी गतिविधियां और सिस्टम अभी सक्रिय नहीं है. यही वजह है कि 31 मई से मानसून की एक शाखा पश्चिमी बंगाल के इस्लामपुर में पिछले 17 दिनों से स्थिर है.
अगले 72 घंटे के लिए मौसम पूर्वानुमान..
उल्लेखनीय है कि इस साल पूरे बिहार में मानसून के ऑन सेट होने की तारीख पंद्रह जून निर्धारित की गयी थी. आइएमडी पटना के आधिकारिक बुलेटिन के मुताबिक अगले करीब 72 घंटे तक बिहार में मानसून के प्रवेश का कोई पूर्वानुमान नहीं है. हालांकि, दक्षिणी-पूर्वी बिहार से असम तक एक ट्रफ लाइन गुजर रही है. साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बना हुआ है. इसकी वजह से विशेषकर पूर्वी भारत में कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन और तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है.
अगले तीन दिनों तक के लिए अलर्ट जारी..
इधर, आधा जून बीत जाने के बाद भी अगले तीन दिनों तक राज्य के दक्षिण-पश्चिमी इलाके के लिए गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी है. दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व इलाकों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है. इस तरह राज्य के पूर्वी हिस्से में हल्की बारिश और पश्चिमी हिस्से में भयावह लू की स्थिति बनी हुई है. विशेष रूप से गया, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, पटना, नालंदा, जुमई, वैशाली,समस्तीपुर, बेगूसराय आदि जिले में घातक लू चलने के आसार बने हुए हैं.
रविवार को राज्य के इन इलाकों में चली भीषण लू
रविवार को राज्य में भीषण लू दर्ज हुई है. कुल सत्रह जिलों या स्थानों में लू दर्ज हुई है. इसमें बक्सर, अरवल,भोजपुर, शेखपुरा, जमुई, वैशाली, गोपालगंज औरंगाबाद, नवादा, राजगीर, जीरादेई, छपरा, डेहरी, विक्रमगंज और गया में सीवियर हीट वेव दर्ज की गयी है. पटना और मुंगेर में हीट वेव दर्ज की गयी है.
बक्सर सबसे गर्म, पारा 46 डिग्री के पार
रविवार को भी बक्सर राज्य में सर्वाधिक गर्म स्थान रहा. यहां उच्चतम तापमान तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा 45 डिग्री या इससे अधिक तापमान अरवल, भोजपुर, औरंगाबाद, विक्रमगंज और डेहरी में दर्ज किया गया. लगभग पूरे दक्षिणी बिहार में उच्चतम तापमान 43 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है. रविवार को लू प्रभावित क्षेत्रों में उच्चतम तापमान सामान्य से पांच से नौ डिग्री अधिक तक दर्ज किया गया है.