बिहार में @44.9 डिग्री वाली गर्मी का टॉर्चर, 18 जिलों में प्रचंड लू तो 6 जिलों का पारा जानलेवा, रेड अलर्ट जारी..
Bihar Weather Report: बिहार में इन दिनों प्रचंड लू का दौर चल रहा है.इन जिलों का तापमान बेहद खतरनाक हो गया...
बिहार में प्रचंड लू का दौर चल रहा है. बुधवार को भी सूबे में लू को लेकर अलर्ट जारी है. मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि अभी 3 मई तक इससे राहत मिलने की संभावना नहीं है.हालात कुछ ऐसे हैं कि दिन ही नहीं बल्कि रात में भी लू चल रही है और लोग हलकान हैं. मंगलवार को प्रदेश के 18 जिले लू की चपेट में रहे जबकि आधा दर्जन जिलों में खतरनाक श्रेणी (सीवियर हीट वेव) वाली लू चलती रही. सामान्य से 8 डिग्री अधिक उच्चतम तापमान दर्ज किया गया.
प्रचंड लू से कब मिलेगी राहत..
IMD पटना के अनुसार, भागलपुर, पूर्णिया, शेखपुरा , अररिया, पूर्वी चंपारण और खगड़िया में मंगलवार को सीवियर हीट वेव का दौर रहा. जबकि पूरे राज्य में लू चली है. उत्तर-पूर्व और दक्षिण पूर्व के जिलों में 3 मई के बाद बारिश की संभावना भी है. लू से थोड़ी राहत इस दौरान मिलेगी.
भागलपुर का मौसम
भागलपुर भीषण हीटवेव की चपेट में है. 2 मई तक के लिए यहां मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.30 अप्रैल को 42 डिग्री यहां का तापमान रहा जो इस साल का सबसे अधिक तापमान है. मौसम विभाग ने बताया है कि 2 मई के बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा और 5 व 6 मई को भागलपुर में बारिश के आसार हैं. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार बताते हैं कि 4 मई तक इस तरह की मारक गर्मी रहेगी उसके बाद पारा हल्का गिरने लगेगा. हालांकि इस दौरान गर्म पश्चिमी हवा चलती रहेगी.
ALSO READ: Bihar Weather: बिहार का मौसम बदलेगा! इन जिलों में होगी बारिश, जानिए लू से कब मिलेगी राहत..
पूर्णिया में भी लू, रेड अलर्ट जारी
सीमांचल में भी प्रचंड लू का दौर चल रहा है. पूर्णिया का पारा 41 डिग्री के पार जा चुका है. मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया है. मंगलवार को पहली बार इस सीजन में पूर्णिया में लू चली है. बुधवार को भी लू को लेकर रेड अलर्ट जारी है. मंगलवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मुंगेर व आसपास का मौसम
मुंगेर व आसपास के जिलों में भी गर्मी के तेवर बेहद कड़े हैं. अभी जेठ का महीना शुरू नहीं हुआ है. लेकिन उससे पहले ही मुंगेर जिले का पारा 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. 28 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से गर्म पछुआ हवा चल रही है.सभी अस्पतालों को 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है.
हीट वेव को लेकर सरकार ने जारी किया अर्लट
बिहार में भीषण गर्मी और लू की चपेट को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ने की संभावना है जिसे लेकर अस्पतालों को अलर्ट किया गया है. सभी सिविल सर्जन व चिकित्सा पदाधिकारियों को विशेष निर्देश जारी है. वहीं आइएमडी पटना ने किसानों के लिए विशेष चेतावनी जारी की है. कहा है कि गर्म दिन और लू चलने की आशंका के मद्देनजर किसानों को चाहिए कि वह अपने कृषि कार्य सुबह दस से शाम चार बजे तक स्थगित रखें. साथ ही चेताया है कि बढ़ता हुआ तापमान जलवायु पैटर्न फसल उत्पादकता को भी सीधे तौर पर प्रभावित करता है. साथ ही पशुपालकों को भी चेतावनी दी है कि दिन के समय दुधारू पशुओं को चरने न दें.
मंगलवार को सबसे अधिक रहा शेखपुरा का तापमान
- शेखपुरा का तापमान- 44.9 डिग्री सेल्सियस
- अरवल -43.9 डिग्री सेल्सियस
- मधुबनी – 43.6 डिग्री सेल्सियस
- नवादा-43.6 डिग्री सेल्सियस
- गया- 43.5 डिग्री सेल्सियस
- गोपालगंज- 43.4 डिग्री सेल्सियस
- खगड़िया-43.4 डिग्री सेल्सियस
- बांका-43.4 डिग्री सेल्सियस
- औरंगाबाद- 43.3 डिग्री सेल्सियस
- सिवान-43.3 डिग्री सेल्सियस
- सासाराम-43.3 डिग्री सेल्सियस
- जमुई- 43.1 डिग्री सेल्सियस
- भोजपुर-43.1 डिग्री सेल्सियस
- पटना- 42.8 डिग्री सेल्सियस
- रोहतास-42.8 डिग्री सेल्सियस
- नालंदा-42.7 डिग्री सेल्सियस
- सारण-42.4 डिग्री सेल्सियस
- भागलपुर- 42.3 डिग्री सेल्सियस
- पश्चिमी चंपारण- 42 डिग्री सेल्सियस
- पूर्वी चंपारण- 42 डिग्री सेल्सियस
नोट- इसके अलावा अन्य सभी जिलों में 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान दर्ज किया गया है.